PBL 2017: चेन्नई स्मैशर्स और मुंबई रॉकेट्स के बीच होगा फाइनल

प्रीमियर बैडमिंटन लीग में आज खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में चेन्नई स्मैशर्स ने अवध वॉरियर्स को 4-1 और मुंबई रॉकेट्स के हैदराबाद हंटर्स को 3-(-1) से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। आज के सबसे जोरदार मुकाबले में चेन्नई की पीवी सिंधु ने अवध वॉरियर्स की साइना नेहवाल को हराया। वहीं हैदराबाद हंटर्स के लिए कैरोलिना मारिन अपने ट्रम्प गेम में मुंबई की सुंग जी ह्यून से हार गई। पहला सेमीफाइनल चेन्नई और अवध के बीच खेला गया। इस मैच का पहला मुकाबला मिक्स्ड डबल्स था। इसमें अवध वॉरियर्स के बोदिन इसारा और सावित्री अमृतापाई की जोड़ी ने चेन्नई के क्रिस एड कॉक और गैब्रिएल एडकॉक की जोड़ी को 9-11, 11-8, 11-6 से हराकर टीम को मैच में 1-0 से आगे कर दिया। अगला मुकाबला पुरुष सिंगल्स था और इसमें चेन्नई के परुपल्ली कश्यप ने अवध के विन्सेंट वोंग विंग की को 11-4, 11-6 से हराकर मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। तीसरा मुकाबला भी पुरुष सिंगल्स था और इसमें अवध के किदम्बी श्रीकांत ने चेन्नई के टॉमी सुगिआर्तो को 14-12, 11-7 से हराकर टीम को मैच में 2-1 से आगे कर दिया। अगला मुकाबला था पीवी सिंधु और साइना नेहवाल के बीच और ये चेन्नई के लिए ट्रम्प था। सिंधु ने टीम को निराश नहीं किया और साइना को उन्होंने 11-7. 11-8 से हराकर टीम को 3-2 से मैच में आगे कर दिया। दर्शकों को इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार था और उन्होंने दोनों खिलाड़ियों का खूब समर्थन किया। आखिरी मुकाबला पुरुष डबल्स था और ये अवध के लिए ट्रम्प था। लेकिन चेन्नई के क्रिस एडकॉक और मैड्स पिएलर कोल्डिंग की जोड़ी ने अवध के मार्किस कीडो और गोह शेम वी की जोड़ी को 11-3, 12-10 से हराकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। ट्रम्प गेम हारने के कारण अवध ने ये मैच 1-4 से गंवा दिया। मुंबई ने दो मुकाबलों में ही हैदराबाद को बाहर कर दिया मुंबई रॉकेट्स ने सिर्फ दो मुकाबलों में ही मैच को 3-(-1) से जीतकर हैदराबाद को बाहर कर दिया। पहला मुकाबला महिला सिंगल्स था और ये हैदराबाद के लिए ट्रम्प था। लेकिन मुंबई रॉकेट्स की सुंग जी ह्यून ने हैदराबाद की कैरोलिना मारिन को 6-11, 11-6, 11-5 से हराकर सबको चौंका दिया। इस मुकाबले में हार के कारण हैदराबाद के एक अंक कट गए और मुंबई की टीम मैच में 1-(-1) से आगे हो गई। अगला मुकाबला पुरुष सिंगल्स था और ये मुंबई के लिए ट्रम्प था। मुंबई रॉकेट्स के एचएस प्रनोय ने हैदराबाद के समीर वर्मा को 11-8, 15-13 से हराकर टीम को मुकाबले में 3-(-1) की विजयी बढ़त दिला दी और मुंबई फाइनल में पहुँच गई। अब देखना है कि कल कौन सी टीम फाइनल में बाज़ी मारती है?

Edited by Staff Editor