PBL 2017: दिल्ली एसर्स को 5-2 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची हैदराबाद हंटर्स

प्रीमियर बैडमिंटन लीग में आज हैदराबाद हंटर्स ने दिल्ली एसर्स को 5-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पिछले साल की चैंपियन दिल्ली एसर्स इस साल आठ अंकों के साथ सबसे निचले स्थान पर रही। दिल्ली के अलावा 11 अंकों के साथ बेंगलुरु ब्लास्टर्स पांचवें स्थान पर रही और उन्हें भी सेमीफाइनल में पहुँचने का मौका नहीं मिला। सेमीफाइनल में कल अवध वॉरियर्स का सामना चेन्नई स्मैशर्स और हैदराबाद हंटर्स का सामना मुंबई रॉकेट्स से होगा। आज का पहला मुकाबला पुरुष सिंगल्स था और इसमें हैदराबाद के समीर वर्मा ने दिल्ली के सिरिल वर्मा को 8-11, 11-3, 11-2 से हराकर टीम को मैच में 1-0 से आगे कर दिया। दूसरा मुकाबला मिक्स्ड डबल्स था और इसमें हैदराबाद के चाऊ होई वाह और सात्विक साई राज की जोड़ी ने दिल्ली एसर्स के ज्वाला गुट्टा और व्लादिमीर इवानोव की जोड़ी को 11-3, 11-4 से हराकर टीम को मैच में 2-0 से आगे कर दिया। तीसरा मुकाबला फिर से पुरुष सिंगल्स था और ये दिल्ली के लिए ट्रम्प गेम था। एसर्स के यान योर्गेंसन ने निराश नहीं किया और हैदराबाद के राजीव उसेफ को 11-5, 11-7 से हराकर मैच को 2-2 की बराबरी पर ला दिया। अगला मैच महिला सिंगल्स था और ये हैदराबाद हंटर्स के लिए ट्रम्प गेम था। हैदराबाद हंटर्स की कैरोलिना मारिन ने एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली एसर्स की नितचाओन ज़िन्दापोल को 15-14, 11-4 से हराया और टीम के लिए दो अंक हासिल करके मैच के स्कोर को 4-2 कर दिया। इस मुकाबले में जीत के बाद हैदराबाद की टीम सेमीफाइनल में पहुँच चुकी थी। आखिरी मुकाबला पुरुष डबल्स था और इसमें भी हैदराबाद को जीत हासिल हुई। टैन बून हेओंग और टैन वी किओंग की जोड़ी ने दिल्ली एसर्स के व्लादिमीर इवानोव और इवान सोज़ोनोव की जोड़ी को 11-9, 13-11 से हराकर टीम को मैच में 5-2 से जीत दिला दी। अब कल फैन्स को सिंधु vs साइना के मुकाबले का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा, देखना है कि भारत की दो दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ियों में कौन बाजी मारता है?