अफ़ग़ानिस्तान ने पहले एकदिवसीय में ज़िम्बाब्वे को डकवर्थ-लुईस नियम की मदद से हराया

अफ़ग़ानिस्तान ने हरारे में खेले गए पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में ज़िम्बाब्वे को डकवर्थ-लुईस नियम की मदद से 12 रनों से हरा दिया। अफ़ग़ानिस्तान के 215 रनों के जवाब में ज़िम्बाब्वे ने 27.2 ओवर में 99/4 का स्कोर बना लिया था और तभी बारिश आ गई। इसके बाद फिर मैच शुरू नहीं हो सका, हालांकि ज़िम्बाब्वे को 46 ओवरों में 207 रन बनाने का लक्ष्य मिला था। मैच रुकने के समय ज़िम्बाब्वे की टीम अफ़ग़ानिस्तान से पीछे थी और मेहमान टीम ने 12 रनों से मैच जीत लिया। टॉस जीतकर अफ़ग़ानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। मोहम्मद शहजाद के जल्दी आउट होने के बाद नूर अली ज़दरण (39) और रहमत शाह (31) ने दूसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़े। लेकिन थोड़ी देर के अन्तराल में दोनों बल्लेबाज आउट हो गए। 97/3 के स्कोर से कप्तान असग़र स्टैनिकज़ाई ने हसमतुल्लाह शहीदी के साथ 59 रन जोड़े। लेकिन 156/3 के स्कोर से अफ़ग़ानिस्तान की पारी लड़खड़ा गई और 50वें ओवर में पूरी टीम 215 रन बनाकर आउट हो गई। स्टैनिकज़ाई ने 50 रनों की पारी खेली। ज़िम्बाब्वे की तरफ से कप्तान ग्रेम क्रीमर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। टेंडाई चटारा और क्रिस्टोफर म्पोफु ने 2-2 विकेट और पहला मैच खेल रहे रिचर्ड एन्गारावा और सिकंदर रज़ा ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में छठे ओवर में ज़िम्बाब्वे को 21 रन के स्कोर पर दो झटके लग चुके थे। 44 के स्कोर पर 15वें ओवर में ज़िम्बाब्वे को तीसरा झटका लगा और सिकंदर रज़ा 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। यहाँ से अपना डेब्यू कर रहे रयान बर्ल और क्रेग एर्विन ने चौथे विकेट के लिए 55 रन जोड़े और अगर बर्ल 99 के स्कोर पर आउट नहीं होते, तो ज़िम्बाब्वे की टीम ये मैच डकवर्थ लुईस के मदद से जीत जाती। हालांकि राशिद खान ने बर्ल को 28 रनों पर आउट कर दिया और बारिश के कारण मैच रुकने से अफ़ग़ानिस्तान की टीम जीत गई। अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से राशिद खान के अलावा आमिर हमज़ा, मोहम्मद नबी और गुलबदिन नैब ने 1-1 विकेट लिया। अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान असग़र स्टैनिकज़ाई को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। दोनों टीमों के बीच अगला मैच 19 फरवरी को हरारे में ही खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: अफ़ग़ानिस्तान: 215 (स्टैनिकजाई 50, ग्रेम क्रीमर 3/46) ज़िम्बाब्वे: 99/4 (27.2) (क्रेग एर्विन 38*, गुलबदिन नैब 1/12)