तीन लगातार एकदिवसीय मैचों में तीन शतक लगाने वाले आठवें बल्लेबाज बने बाबर आज़म

पाकिस्तान के बाबर आज़म ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अबू धाबी में खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय में आज लगातार तीसरा शतक लगाया। उन्होंने 117 रनों की पारी खेली और पाकिस्तान को 308/6 के स्कोर तक पहुँचाया। इससे पहले शारजाह में खेले गए पहले दो एकदिवसीय मैचों में बाबर ने 120 और 123 रनों की शानदार पारियां खेली थी। पाकिस्तान की तरफ से ये रिकॉर्ड बनाने वाले बाबर आज़म तीसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले ज़हीर अब्बास और सईद अनवर ने ये रिकॉर्ड बनाया था। श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम लगातार चार मैचों में चार शतक हैं और ये एक विश्व रिकॉर्ड है। संगकारा ने 2015 विश्व कप में स्कॉटलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ लगातार मैचों में शतक लगाया था। सबसे पहले तीन मैचों में तीन शतक का रिकॉर्ड पाकिस्तान के ही ज़हीर अब्बास ने लगाया था। उन्होंने भारत के खिलाफ 1982 में लगातार तीन शतक लगाये थे। इसके बाद पाकिस्तान के ही सईद अनवर ने 1993 में श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन शतक लगाये थे। 2002 में दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने भारत, केन्या और बांग्लादेश के खिलाफ लगातार तीन शतक लगाये थे। 2010 में दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स ने भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया। 2013 में दक्षिण अफ्रीका में क्विंटन डी कॉक ने भारत के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था। रॉस टेलर ने 2014 में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया। आज बाबर आज़म ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। गौरतलब है कि भारत की तरफ से कोई भी बल्लेबाज ये रिकॉर्ड अपने नाम नहीं कर पाया है। बाबर आज़म इसके अलावा तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बाबरआज़म के 360 रनों से पहले ये रिकॉर्ड क्विंटन डी कॉक के नाम था जिन्होंने तीन मैचों में 342 रन बनाये थे। भारत की तरफ से शिखर धवन ने तीन मैचों में सबसे ज्यादा 283 रन बनाये हैं। तीन मैचों में 300 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इसके अलावा न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (330), बांग्लादेश के तमीम इक़बाल (312) और ज़िम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर (310) के नाम है।