वेलिंग्टन टेस्ट मैच में शाकिब अल हसन के दोहरे शतक की बदौलत बांग्लादेश का विशाल स्कोर

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के पहले वेलिंग्टन टेस्ट के दूसरे सीन मेहमान टीम ने शाकिब अल हसन के दोहरे शतक और मुस्फ़ीकुर रहीम के शतक की बदौलत कीवी टीम के गेंदबाजों की लय बिगाड़ दी। दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने 7 विकेट के नुकसान पर 542 रन बनाए। शाकिब ने 217 और रहीम ने 159 रन की पारियां खेली। इससे पहले मेहमान टीम ने कल के स्कोर 3 विकेट पर 154 रन से आगे खेलना शुरू किया और टिम साउदी की गेंद पर वॉटलिंग के हाथों मुनिमुल हक के रूप में चौथा विकेट गंवाया। उन्होंने 64 रन की पारी खेली। इसके बाद पांचवें विकेट के लिए शाकिब अल हसन और मुस्फ़ीकुर रहीम ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को तरसाए रखा। उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट खेलते हुए कीवी गेंदबाजों को जमने का कोई मौका नहीं दिया। शाकिब अल हसन अपना शतक पूरा करने के बाद आक्रामक रूप में रहे और 78 के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ रन बनाते रहे, वहीं दूसरी ओर रहीम ने भी अपना शतक पूरा करने के बाद उनका साथ देना जारी रखा। दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए शानदार 359 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। रहीम को बोल्ट ने वॉटलिंग के हाथों 159 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। लेकिन तब तक बांग्लादेश की पारी एक मजबूत स्कोर में ढल चुकी थी। विश्व के श्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक माने जाने वाले शाकिब अल हसन ने शतक पूरा करने के बाद कीवी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए एक शानदार दोहरा सैंकड़ा जड़ दिया। इस बल्लेबाज ने वैगनर की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 217 रन की पारी खेली। यह उनके टेस्ट जीवन का पहला दोहरा सैंकड़ा है। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए आए मेहदी हसन बिना खाता खोले वैगनर की गेंद पर सऊदी को कैच थामकर चले गए। दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम ने 7 विकेट पर 542 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया, यह इस टीम का टेस्ट क्रिकेट में चौथा सर्वाधिक स्कोर है। कीवी गेंदबाजों को वेलिंग्टन टेस्ट के दूसरे दिन बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने विकेट के लिए बहुत अधिक मेहनत कराई, उनके फील्डरों को मैदान के चारों ओर कई बार दौड़ लगानी पड़ी। उनके गेंदबाज नील वैगनर को तीन, बोल्ट और सऊदी को 2-2 विकेट मिले। संक्षिप्त स्कोर: बांग्लादेश पहली पारी: 542/7 (शाकिब अल हसन 217, मुस्फ़ीकुर रहीम 159, वैगनर 124/3)