सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी इंटर जोनल: नेहरा और युवराज के शानदार प्रदर्शन पर पानी फिरा

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी इंटर जोनल टी20 टूर्नामेंट में आज दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला सेंट्रल जोन और नॉर्थ जोन के बीच तथा दूसरा मुकाबला ईस्ट जोन व साउथ जोन के बीच खेला गया। नॉर्थ जोन को अपने स्टार खिलाड़ियों आशीष नेहरा व युवराज सिंह के शानदार प्रदर्शन के बावजूद रोमांचक मैच में 4 रन से शिकस्त झेलना पड़ी। 37 वर्षीय नेहरा ने तीन विकेट लिए जबकि युवराज सिंह ने 33 रन की तेजतर्रार पारी खेली। एक अन्य मैच में ईस्ट जोन ने इशांक जग्गी (90) की शानदार पारी की बदौलत साउथ जोन को दो गेंद शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में सेंट्रल जोन ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए। जवाब में नॉर्थ जोन की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी। दूसरे मैच में साउथ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बनाए। जवाब में ईस्ट जोन ने 19।2 ओवर में 4 विकेट खोकर 181 रन बनाकर मैच जीता। दिन के पहले मैच में नॉर्थ जोन के कप्तान हरभजन सिंह ने टॉस जीतकर पहले सेंट्रल जोन को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सेंट्रल जोन की शुरुआत ख़राब रही और महिपाल लोमरोर (1), अम्बाती रायुडु (1) व हरप्रीत सिंह (9) जल्दी-जल्दी आउट हुए। यह भी पढ़ें : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी इंटर जोनल: गौतम गंभीर की एक और धमाकेदार पारी, इरफ़ान पठान की शानदार गेंदबाजी हालांकि सेंट्रल जोन के कप्तान नमन ओझा (48) ने महेश रावत (57*) के साथ 52 रन की साझेदारी करके टीम को संकट से उबारा। हरभजन ने ओझा को स्टंपिंग कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। ओझा ने 34 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन बनाए। महेश रावत ने एक छोर से प्रभावी शॉट जमाए और टीम को 167 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। नॉर्थ जोन की तरफ से आशीष नेहरा ने तीन, हरभजन सिंह ने दो और मनप्रीत गोनी ने एक विकेट लिया। 168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्थ जोन के ओपनर्स शिखर धवन (37) और गौतम गंभीर (20) ने अच्छी शुरुआत तो हासिल की, लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। कर्ण शर्मा ने शीर्ष तीन विकेट (जिसमें हरभजन सिंह (1 रन) भी शामिल)लेकर मैच सेंट्रल जोन के पक्ष में मोड़ दिया। ऋषभ पंत (25 रन) और युवराज सिंह (33 रन) ने आकर्षक पारियां जरुर खेली, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। युवराज ने अपनी पारी के दौरान चार जोरदार छक्के जमाए। अंत में सेंट्रल जोन के गेंदबाजों ने कड़ी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करके मैच जीत लिया। इस मैच से सेंट्रल जोन को 4 अंक मिले। दिन के दूसरे मैच में ईस्ट जोन के कप्तान मनोज तिवारी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। साउथ जोन ने मयंक अगरवाल (72) और कप्तान आर विनय कुमार (68) की शानदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन का स्कोर बनाया। मयंक ने सिर्फ 36 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्कों की मदद से 72 रन बनाए। विनय ने 47 गेंदों में 6 चौके और 2 चौको की मदद से 68 रन की पारी खेली। साउथ जोन के कप्तान मनोज तिवारी ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। प्रीतम दास और शयन घोष को एक-एक विकेट मिला। 179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईस्ट जोन की तरफ से इशांक जग्गी ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 51 गेंदों में 11 चौको और 4 छक्कों की मदद से 90 रन बनाए और टीम को रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाई। जग्गी के अलावा श्रीवत्स गोस्वामी (25), सौरभ तिवारी (33) और कप्तान मनोज तिवारी (14*) ने अच्छी पारी खेली।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications