CPL 2016 : लेंडल सिमंस ने एक पैड पहनकर की बल्लेबाजी

क्रिकेट में ऐसा पहले कभी देखने को नहीं मिला जो मौजूदा समय में चल रही कैरीबीयाई प्रीमियर लीग में गयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स के बीच खेले गए मैच में देखने को मिला। पेट्रियट्स के ओपनर लेंडल सिमंस एक पैड पहनकर बल्लेबाजी करते दिखे। उन्होंने पारी के 12वें ओवर में अपना एक पैड उतार दिया और अगले 8 ओवर एक पैड पहनकर ही बल्लेबाजी की। आश्चर्य की बात है कि सिमंस अपनी टीम के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर भी रहे। वह 50 रन बनाकर रन आउट हुए। उनकी टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। हालांकि उनकी 60 गेंदों में 50 रन की पारी टी20 क्रिकेट में अब तक की सबसे धीमी पारी रही। पेट्रियट्स ने गयाना के सामने 109 रन का बेहद आसान लक्ष्य रखा, जिसे विपक्षी टीम ने बिना अधिक चिंता के आसानी से हासिल कर लिया। क्रिस लिन और मार्टिन गप्टिल ने गयाना के लिए शानदार प्रदर्शन किया। गयाना के लिए एडम जाम्पा ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 18 रन देकर तीन विकेट लिए। मगर मैच में चर्चा का सबसे बड़ा विषय सिमंस का एक पैड पहनकर बल्लेबाजी करना बना। 13वें ओवर की शुरुआत में सिमंस को सिर्फ बाएं पैर में पैड पहने देखा गया। स्टेडियम से लेकर टीवी से चिपकी जनता उन्हें इस अवतार में देखकर दंग रह गई। क्या सिमंस ने खुद को अधिक स्वतंत्र रखने के लिए ऐसा किया या फिर उन्होंने ऐसा करके अपना स्टाइल स्टेटमेंट स्थापित किया? अभी तो इस बात पर सिर्फ कयास ही लगाए जा सकते हैं।

(सीपीएल में एक और पहला #एक पैड) (लेंडल ने एक पैड पहनकर बल्लेबाजी की-एक उतर दिया, मुझे लगता है कि इसमें स्टाइल ज्यादा थी।) (लेंडल सिमंस ने एक पैड पहनकर बल्लेबाजी की। देखने में अजीब लगा। हम बचपन में ऐसा करते थे क्योंकि दो पैड खरीदने के पैसे नहीं होते थे।) (लेंडल सिमंस एक पैड पहनकर खेले। पहले कभी नहीं देखा। ) (सीपीएल में इतनी अजनबी घटना हुई, लेंडल सिमंस ने बाएं पर में पैड पहनकर बल्लेबाजी की। आपने पहले कभी ऐसा देखा क्या?)
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications