भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु में चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन लंच से पहले अश्विन और वॉर्नर की जमकर प्रतियोगिता देखने को मिली। अश्विन ने शुरू से ही लेग स्टंप और मिडिल स्टंप के आस-पास गेंद को टप्पा खिलाना जारी रखा और वॉर्नर को एक बार भी खुलकर हाथ दिखाने का मौका नहीं दिया। जब कंगारू टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 45 रन था, तब अश्विन की टर्न और बाउंस लेती हुई एक गेंद इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को चकमा देते हुए कीपर के हाथों में चली गई। अपील होने पर अम्पायर ने इसे नकार दिया। इसके बाद भी लगातार वॉर्नर इसी तरह भारतीय ऑफ़ स्पिनर की गेंदों पर परेशान होते रहे। 21वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 52-0 था इस समय अश्विन अगला ओवर लेकर आए। उन्होंने अपनी पहली ही गेंद बिलकुल लेग स्टंप पर डाली, इस पर वॉर्नर आगे या पीछे खेलने के विचार में दोहरी मानसिकता में चले गए। तब तक गेंद टप्पा खाकर पूरी घूमी और ऑफ़ स्टंप को जाकर लग गई। बल्लेबाज सहित हर किसी को यह विश्वास नहीं हो रहा था कि लेग स्टंप से इस तरह गेंद ऑफ़ स्टंप उखाड़ देगी। भारतीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक फेसबुक पैज से इस शानदार विकेट का वीडियो पोस्ट हुआ, जो आप नीचे देख सकते हैं।
बताते चलें कि अश्विन ने वॉर्नर को बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में आउट कर आठवीं पार अपना शिकार बनाया है।अश्विन ऐसे इकलौते गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने वॉर्नर के सामने यह कारनामा किया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ के बीच में मैदान में कुछ मजाक और मुकाबला चलता रहा। लेकिन उन्हें इशांत अपना शिकार नहीं बना पाए. स्मिथ को बाएं हाथ के भारतीय स्पिनर रविन्द्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया। लंच तक ऑस्ट्रेलिया बेहद धीमी गति से बल्लेबाजी करता रहा, और दो महत्वपूर्ण विकेट भी इसी दौरान गंवाए।