दिल्ली के मोहित अहलावत टी20 क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने

scoresheet

दिल्ली के मोहित अहलावत ने इतिहास रच दिया। वह टी20 क्रिकेट के किसी भी स्तर में तिहरा शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 21 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज मोहित अहलावत ने यह उपलब्धि दिल्ली के ललिता पार्क में आयोजित टी20 टूर्नामेंट में हासिल की। यह मैच मावी एकादश बनाम फ्रेंड्स एकादश के बीच खेला जा रहा था। मावी एकादश के ओपनर मोहित ने नाबाद 300 रन की पारी सिर्फ 72 गेंदों में खेली, जिसमें 39 छक्के और 14 चौके शामिल रहे। पारी का जब 18वां ओवर डाला जा रहा था, उस समय मोहित 250 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे। मगर मोहित ने धुआंधार पारी खेलकर अंतिम दो ओवरों में 50 रन बना दिए। उन्होंने अंतिम ओवर की अंतिम पांच गेंदों में लगातार पांच छक्के जमाए और अपना तिहरा शतक पूरा किया। मोहित की धमाकेदार पारी की बदौलत उनकी टीम मावी एकादश ने निर्धारित 20 ओवर में 416 रन का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया। बहरहाल, अगर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और क्लब क्रिकेट की बात नहीं की जाए तो टी20 क्रिकेट लीग में सर्वाधिक व्यक्तिगत रनों का स्कोर क्रिस गेल के नाम दर्ज है। गेल ने आईपीएल के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से 2013 में 175 रन की पारी खेली थी। हालांकि, मोहित की शानदार पारी ने गेल के रिकॉर्ड को आसानी से पीछे छोड़ दिया। मोहित के अलावा मावी एकादश के एक अन्य बल्लेबाज गौरव ने 86 रन की उम्दा पारी खेली। दिल्ली रणजी टीम के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ी करने वाले इस बल्लेबाज़ को गौतम गंभीर के नेतृत्व वाली टीम में मौका मिल था, लेकिन तब वह मौके का फायदा नहीं उठा सके थे और फिर उनकी जगह युवा ऋषभ पंत को शामिल किया गया। मोहित ने कुल 3 प्रथम-श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने महज़ 5 रन बनाए हैं। मोहित, लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी में अभ्यास करते हैं जहां पर गंभीर और अमित मिश्रा जैसे बड़े स्टार्स ने भी ट्रेनिंग की है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications