विजय हजारे ट्रॉफी 2017 में शानदार प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने चयनकर्ताओं के लिए काफी जबरदस्त सन्देश भेजा है। भारतीय टीम को जून में इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी में अपने खिताब का बचाव करना है और कार्तिक ने टीम में जगह के लिए काफी मजबूत दावा ठोंका है। कार्तिक ने विजय हजारे ट्रॉफी के 9 मैचों में 2 शतक, 4 अर्धशतक और 86.71 की शानदार औसत से 607 रन बनाये और तमिलनाडु की खिताबी जीत में सबसे अहम योगदान दिया। चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए 31 वर्षीय कार्तिक ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा," मैं झूठ नहीं बोलूँगा, मैं हमेशा भारतीय टीम से खेलने का सपना देखता रहता हूँ और वही मेरा लक्ष्य है। जब आप अपने राज्य के लिए अच्छा खेलते हैं, तो आप निश्चित तौर पर भारतीय टीम में शामिल होने की उम्मीद करते हैं। मैं इससे अलग नहीं हूँ और इसके लिए काफी मेहनत कर रहा हूँ। मुझे हमेशा लगता है कि बल्लेबाजी मेरी ताकत है और कीपिंग करना भी मुझे काफी पसंद है। मैं हमेशा ऊपर की क्रम में बल्लेबाजी करना चाहता हूँ और फिलहाल हर फॉर्मेट में यही कर रहा। मेरे हिसाब से आपको लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहना होता है।" भारत के लिए 2004 में डेब्यू करने वाले कार्तिक का करियर काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है। कार्तिक ने भारत के लिए 23 टेस्ट, 71 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और 9 टी20 मुकाबले खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले कार्तिक ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट 2010 में बांग्लादेश में खेला था। टेस्ट में उनके नाम 1 शतक और 7 अर्धशतक के साथ 1000 रन हैं और वो 2007 में इंग्लैंड में मिली टेस्ट सीरीज की जीत में ओपनर की भूमिका में थे। एकदिवसीय मैचों में कार्तिक ने 7 अर्धशतक के साथ 1313 रन बनाये हैं और वो भारत की 2013 चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता टीम में शामिल थे। उस टूर्नामेंट में उन्होंने 5 मैचों में 41 की औसत और एक अर्धशतक की मदद से 82 रन बनाये थे। कार्तिक ने अपना आखिरी एकदिवसीय 2014 एशिया कप में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ खेला था। टी20 में उन्होंने 100 रन बनाये हैं और भारत के पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी 31 रनों की नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच बने थे। कार्तिक अब आईपीएल से पहले देवधर ट्रॉफी में तमिलनाडु की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे और वहां भी वो विजय हजारे ट्रॉफी की तरह ही शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। आईपीएल में गुजरात लायंस के लिए भी अगर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया, तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनकी दावेदारी बेहद मजबूत हो जाएगी। अब देखना है कि क्या चयनकर्ता कार्तिक के इस बेहतरीन फॉर्म को ध्यान में रखेंगे या नहीं?