हांगकांग टी20 ब्लिट्ज टूर्नामेंट के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ ने तूफानी पारी खेलते हुए मात्र 31 गेंदों में शतक जड़ डाला। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मिथ अंत तक क्रीज पर बने रहे तथा नाबाद 121 रन बनाए, इसमें उन्होंने 7 चौके और 13 गगनचुम्बी छक्के जमाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 300 से भी अधिक रहा। यह मैच सिटी कैटक और कोलून कैंटोंस के बीच खेला गया था। स्मिथ टूर्नामेंट में कैंटोंस की ओर से खेल रहे हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए सिटी कैटक को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने के बाद कैंटोंस को 20 ओवर में 200 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे उन्होंने स्मिथ की तूफानी पारी की बदौलत 15 से भी कम ओवर खेलकर 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मंजिल को पाने में स्मिथ का साथ उनके ही देश के मार्लोन सैमुअल ने दिया, जिन्होंने नाबाद 59 रनों की पारी खेली। स्मिथ को इस पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया। गौरतलब है कि ड्वेन स्मिथ भारतीय टी20 टूर्नामेंट इन्डियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने के बाद अभी मुंबई इंडियंस से जुड़े हुए हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेलते हुए 79 मैचों में 2142 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 15 अर्धशतक जमाए हैं, इस दौरान उनका 133 का स्ट्राइक रेट है। स्मिथ ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 33 टी20 मैचों में 122 की औसत से 582 रन बनाए हैं। इसमें 72 रन उनका श्रेष्ठ स्कोर है। उन्होंने इस प्रारूप में 3 अर्धशतक भी जमाए हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है, उन्होंने 2013 आईपीएल में उस समय की पुणे वारियर्स के सामने खेलते हुए महज 30 गेंदों पर शतक जड़ दिया था। दूसरे स्थान पर ड्वेन स्मिथ आ गए हैं तथा तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के एंड्रू सायमंड्स का नाम आता है, जिन्होंने 34 गेंदों में शतक जमाया है। अन्तर्रष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के नाम हैं, जिन्होंने मार्च 2016 में टी20 विश्वकप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 48 गेदों में नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी।