इंग्लैंड ने नॉर्थ साउंड, एंटिगा में खेले गए पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में वेस्टइंडीज को 45 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। इंग्लैंड के लिए आज कप्तान इयोन मॉर्गन ने 107 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को 296/6 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 251 रन ही बना सकी और इंग्लैंड ने मैच जीत लिया। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और जब 29 रनों तक इंग्लैंड के 2 विकेट गिर चुके थे, तब ये फैसला सही लग रहा था। जेसन रॉय (13) और जो रूट (4) आज फ्लॉप रहे। यहाँ से सैम बिलिंग्स (52) ने कप्तान मॉर्गन के साथ 67 रन जोड़े और अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। थोड़ी देर बाद जोस बटलर सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए। पांचवें विकेट के लिए मॉर्गन ने बेन स्टोक्स के साथ 110 रन जोड़े। मॉर्गन ने अपना 10वां शतक पूरा किया। स्टोक्स ने भी अपना नौवां अर्धशतक पूरा किया और 55 रन बनाये। मोइन अली ने तेज़ 31 रन बनाकर टीम को 300 के स्कोर के करीब पहुंचा दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से शैनन गेब्रियल और एश्ली नर्स ने 2-2 और देवेन्द्र बिशू ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और 39 रनों तक तीन विकेट गिर चुके थे। शाई होप (31) ने जेसन मोहम्मद के साथ 69 रन जोड़े। 108/4 के स्कोर से जेसन मोहम्मद (72) ने जोनाथन कार्टर (52) के साथ 82 रन जोड़े और 39वें ओवर तक वेस्टइंडीज के पास जीतने के मौके थे, लेकिन फिर पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 48वें ओवर में 251 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जेसन मोहम्मद ने पहला और जोनाथन कार्टर ने तीसरा अर्धशतक लगाया। अंत में एश्ली नर्स ने तेज़ 21 रन बनाये, लेकिन वो काफी नहीं थे। इंग्लैंड की तरफ से लियाम प्लंकेट और क्रिस वोक्स ने 4-4 विकेट लिए और शानदार गेंदबाजी की। आदिल रशीद ने 1 विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच दूसरा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय 5 मार्च को नॉर्थ साउंड में ही खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 296/6 (मॉर्गन 107, स्टोक्स 55, बिलिंग्स 52) वेस्टइंडीज: 251 (जेसन मोहम्मद 72, जोनाथन कार्टर 52, प्लंकेट 4/40, वोक्स 4/47 )