विराट कोहली के साथ प्रत्येक दिन नया सीखने को मिलता है: परवेज़ रसूल

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल हुए परवेज़ रसूल ने टीम इंडिया की रन मशीन और कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हुए कहा कि विराट के साथ रहकर रोजाना कुछ न कुछ नया सीखने का अनुभव मिलता है। हालांकि उन्होंने स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की भी जमकर तारीफ की है। आपको बता दें कि परवेज़ रसूल को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चयनित किया गया है। उनको भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा के स्थान पर चुना गया है क्योंकि लम्बे समय से क्रिकेट खेलने के कारण दोनों ही स्पिनरों को आराम करने का मौका दिया गया है। स्पिन गेंदबाज़ पर्वीज़ रसूल ने पीटीआई के हवाले से बताया "मैं अपनी राज्य की टीम के साथ सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए जम्मू में ट्रेनिंग कर रहा था, मुझे सुबह के वक़्त बीसीसीआई ऑफिस से कॉल आई और उसके बाद में दिल्ली के लिए रवाना हो गया, मुझे बिलकुल भी मालूम नहीं था कि रविचंद्रन अश्विन को आगामी टी20 श्रंखला के लिए आराम दिया गया है, दरअसल जब मुझे बीसीसीआई द्वारा कॉल आई तब मैं सोच रहा था कि यह मेरा पहला मौका होगा जब में अश्विन के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करूंगा, उनकी क्षमता से मुझे सात दिन के अंदर बहुत कुछ सीखने का मौका मिल जाता" इसके बाद उन्होंने कहा "मुझे विराट कोहली के समर्पण पर विस्तृत करने की ज़रुरत नहीं है, लेकिन उनके साथ बिताए हुए आखिरी क्षण मुझे आज तक याद हैं जब उन्होंने केकेआर के विरुद्ध बेहतरीन पारी खेली थी, उस दौरान उनके हाथों में टाँके बंधे हुए थे, वह दर्द में थे, लेकिन फिर भी वह अपना काम करते रहे, मैंने उनको देखा और मुझे तब अनुमान हुआ कि एक विश्व स्तरीय क्रिकेटर का क्या मतलब होता है, विराट कोहली के साथ प्रत्येक दिन नया सीखने को मिलता है" गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 26 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कानपूर में खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor