पूर्व दिग्गज स्पिनर और वर्तमान में भारतीय टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। उन्होंने माना कि विराट कोहली की तारीफ एक शब्द में नहीं की जा सकती। उनकी तारीफ को एक शब्द में समाप्त करना बहुत कठिन है। इसके अलावा उन्होंने कोहली के क्रिकेट सफ़र को लेकर भी चर्चा की। साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को भी जमकर सराहना दी। अपने ज़माने के सबसे खतरनाक स्पिनरों में से एक अनिल कुंबले ने एक प्रेस वार्ता में बताया "विराट कोहली एक शानदार प्रतिभा हैं, उनकी तारीफ एक शब्द में नहीं की जा सकती, मैंने उनको अंडर 19 से देखा है, जो अंदर 19 विश्व कप जीतने के बाद पहली बार आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में खेलने आए, जैसा की आप देख सकते हैं, उस समय के मुकाबले उनकी क्षमता आज बहुत अधिक हो गई है, किसी के लिए यह एक प्रेरणा से कम नहीं है" यह भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच मार्च में इमर्जिंग कप में होगा मुकाबला इसके बाद उन्होंने कहा "इसी के समान महेंद्र सिंह धोनी भी रांची से आए, इसका किसी को भी अनुमान नहीं था कि कोई रांची का शख्स अपने देश का नेतृत्व कर सकता है और जैसा कि उन्होंने दस सालों तक अपनी टीम की कमान संभाली, यह किसी के लिए भी बहुत कठिन होता है" "हालांकि, एमएस धोनी ने 10 सालों में जो किया, इस लिहाज़ से उनको सलाम है, वह खेल के लिए एक आदर्श राजदूत हैं": अनिल कुंबले टीम इंडिया के मुख्य कोच यहीं नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने कहा "यह बहुत बेहतरीन है कि हमने दो विश्व-कप जीते, एक चैंपियंस ट्रॉफी अपने कब्ज़े में की, इतना ही नहीं आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट रैंकिंग में भी हमारी टीम ने पहला स्थान हासिल किया" आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 23 फरवरी से पुणे में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट बेंगलुरु, तीसरा रांची और चौथा मैच धर्मशाला में खेला जाना है। हाल ही में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के साथ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट में 208 रनों की शानदार जीत दर्ज की थी।