इन्डियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें संस्करण के लिए ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान नियुक्त किया गया है। फ्रेंचाईजी ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि कर दी। पिछले वर्ष सत्र के बीच में कप्तान बनाए गए मुरली विजय की जगह मैक्सवेल लेंगे। पिछले संस्करण में खेले गए 14 मैचों में से किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को सिर्फ 4 मैचों में विजय नसीब हुई तथा अंक तालिका में सबसे नीचे के पायदान पर रहते हुए उनका सफर समाप्त हुआ था। पहले डेविड मिलर टीम का नेतृत्व कर रहे थे लेकिन सत्र के बीच में उनकी जगह मुरली विजय को सामान सौंप दी गई थी। मैक्सवेल ने 2012 के आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 2 मैच खेले थे, उसके बाद 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए भी उन्होंने 3 मैचों में शिरकत की थी। उसके बाद से वे लगातार किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े हुए हैं तथा 2014 के संस्करण में उन्होंने तबाड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 187।75 के स्ट्राइक रेट से 552 रन बनाए थे। इस दौरान युएई में हुए मैचों के दौरान उन्होंने टीम को शानदार शुरूआती जीत दिलाई थी। इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने फाइनल तक का सफ़र तय कर लिया था लेकिन वहां वे कोलकाता नाईट राइडर्स से मात खा गए। पिछले दो सत्रों में मैक्सवेल की फॉर्म खराब रही है। इस दौरान उन्होंने 22 मैच खेलते हुए महज 324 रन बनाए हैं। अब कप्तानी के रूप में उन पर एक खिलाड़ी के अलावा अलग दबाव भी बना रहेगा। किंग्स इलेवन पंजाब इस वर्ष के आईपीएल में अपना अभियान 8 अप्रैल को इंदौर में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ करेगी। टूर्नामेंट में यह मैदान मोहाली के बाद उनका दूसरा घरेलू मैदान है। With fireworks in his batting, bowling & fielding it's time to unleash the Captain in him. The King of our Pride this season - @Gmaxi_32! pic.twitter.com/HkAEYtft9w — Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) 9 March 2017 गौरतलब है कि आईपीएल में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल के रूप में तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अलग-अलग तीन टीमों की कप्तानी कर रहे हैं।