रणजी ट्रॉफी फाइनल : पार्थिव पटेल और मनप्रीत जुनेजा ने गुजरात को बढ़त दिलाई

इस सत्र के रणजी फाइनल मुक़ाबले के दूसरे दिन पहली पारी में गुजरात ने मुंबई के खिलाफ अहम बढ़त लेते हुए मैच में मजबूती की ओर कदम बढ़ा दिये हैं। दिन का खेल समाप्त होने तक गुजरात ने 6 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए। पार्थिव पटेल और मनप्रीत जुनेजा ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली। दूसरे दिन के पहले सत्र में गुजरात ने 2 रन से आगे खेला शुरू किया लेकिन महज 11 रन के योग पर ही ओपनर बल्लेबाज समित गोयल को शार्दुल ठाकुर की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने लपकते हुए गुजरात को पहला झटका दिया। गोयल ने 4 रन बनाए। इसके बाद प्रियांक पांचाल भी अभिषेक नायर की गेंद पर आदित्य तरे को कैच थमाकर चलते बने। मुश्किल में फंसी गुजरात को भार्गव मेरई ने सहारा प्रदान किया और पार्थिव पटेल के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। भार्गव भी 45 रन बनाकर अभिषेक नायर की गेंद पर तरे को कैच देकर पवेलियन चले गए। एक छोर पर कप्तान पार्थिव पटेल ने काफी प्रभावशाली बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मुंबई के गेंदबाजों को विकेट के लिए मेहनत कराई। पटेल को मनप्रीत जुनेजा के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला, दोनों ने न सिर्फ खुद के अर्धशतक पूरे किए, बल्कि टीम का स्कोर भी मजबूत स्थिति के ओर अग्रसर कर दिया। दुर्भाग्य से पटेल शतक पूरा नहीं कर पाए और अभिषेक नायर की गेंद पर आदित्य तरे के हाथों कैच होकर आउट हुए। इसके कुछ देर बाद जुनेजा भी अपने 77 रन के निजी स्कोर पर शार्दुल ठाकुर द्वारा खुद की गेंद पर आउट हुए। पटेल और जुनेजा की शतकीय साझेदारी की बदौलत गुजरात की टीम मुंबई के 228 रनों के स्कोर तक आसानी से पहुँच गई। गुजरात ने मुंबई पर 63 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त लेकर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। चिराग गांधी और कलारिया क्रीज़ पर बने हुए हैं। मुंबई की ओर से अभिषेक नायर ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 91 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा शार्दुल ठाकुर को भी 2 विकेट मिले। संक्षिप्त स्कोर : गुजरात पहली पारी : 291/6 (पार्थिव पटेल 90, जुनेजा 77, नायर 91/3) मुंबई पहली पारी: 228/10 (पृथ्वी 71, सूर्य यादव 57, गजा 46/2, आरपी सिंह 48/2)

Edited by Staff Editor