रणजी ट्रॉफी जीतने के लिए गुजरात को मिला 312 रनों का लक्ष्य

इंदौर में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल के चौथे दिन मुंबई ने दूसरी पारी में 411 रन बनाये और इस बदौलत गुजरात को जीत के लिए 312 रनों का लक्ष्य रखा। चौथे दिन गुजरात ने स्टंप्स तक 47/0 का स्कोर बना लिया है और अब देखना है कि क्या कल गुजरात पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर पाती है या फिर एक बार और मुंबई रणजी चैंपियन बनेगी। पांचवें दिन गुजरात को जीत के लिए 265 रनिं की और मुंबई को जीत के लिए 10 विकेट की जरूरत है। आज मुंबई ने तीसरे दिन के स्कोर 208/3 से आगे खेलना शुरू किया और थोड़ी देर बाद सूर्यकुमार यादव 49 रन बनाकर आउट हो गए। सिद्धेश लाड भी सिर्फ 15 रन ही बना सके। कप्तान आदित्य तरे भी 69 रन बनाकर आउट हुए और उस समय मुंबई का स्कोर 297/6 था। यहाँ गुजरात मैच को अपने पक्ष में कर सकती थी लेकिन अभिषेक नायर ने 91 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को 400 के पार पहुँचाया। अभिषेक अपना शतक नहीं बना सके और मुंबई की टीम 411 रन बनाकर ऑल आउट हुई। उनकी बढ़त 311 रनों की रही और गुजरात को जीत के लिए 312 रनों का लक्ष्य मिला। गुजरात की तरफ से दूसरी पारी में चिंतन गजा ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। आरपी सिंह दो विकेट लेने में सफल रहे। उनके अलावा रुश कलारिया और हार्दिक पटेल ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में गुजरात ने चौथे दिन सधी हुई शुरुआत की और स्टंप्स तक बिना किसी नुकसान के 47 रन बना लिए थे। इस सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले प्रियांक पांचाल 34 और समित गोहेल 8 रन बनाकर नाबाद थे। कल प्रियांक के पास वीवीएस लक्ष्मण के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा। साथ ही वो एक और बेहतरीन पारी खेलकर टीम को पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब भी दिलाना चाहेंगे। इसके अलावा कप्तान पार्थिव पटेल के ऊपर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी। स्कोरकार्ड: मुंबई: 228 एवं 411 गुजरात: 328 एवं 47/0

Edited by Staff Editor