भारत के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के दुश्मन नंबर एक होंगे भारतीय कप्तान विराट कोहली। ऐसा उनके पूर्व कप्तान माइकल हसी का कहना है लेकिन उन्होंने स्टीव स्मिथ की टीम से कहा है कि वे सीरीज के दौरान भारतीय कप्तान पर छींटाकशी नहीं करें। अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तुलना में एशियाई धरती पर अधिक औसत से रन बनाने वाले माइकल हसी ने यहां के देशों में 5 से अधिक टेस्ट मैचों में शिरकत की है। बाएं हाथ ले पूर्व कंगारू बल्लेबाज ने कहा कि विराट कोहली तगड़ा जवाब देने का माद्दा रखते हैं इसलिए ऑस्ट्रेलिया को उन्हें जल्दी ही आउट करने पर ध्यान रखना होगा। बकौल हसी “एक ऑस्ट्रेलियाई होने के दृष्टिकोण से कोहली लोगों के दुश्मन नंबर एक हैं और हमें उन्हें कम रनों पर जल्दी आउट करना होगा। मैं उन पर स्लेजिंग का प्रयास नहीं करूंगा। मुझे लगता है कि वे उससे अधिक अच्छा खेलते हैं और एक वास्तविक प्रतियोगिता करते हैं। वे प्रतिस्पर्धा को पसंद करते हैं। ऑस्ट्रेलिया की एक क्रिकेट वेबसाइट से बातचीत में हसी ने आगे कहा “हमारे पास उन्हें रोकने के कुछ साफ योजनाएं है। मौखिक रूप से कहासुनी करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि उससे उन्हें ताबड़तोड़ खेलने में मदद मिलती है। आप अधिक बातचीत से एकाग्रता भंग नहीं होने देना चाहते। अपना कौशल दर्शना मुख्य चीज है।“ बता दें कि हसी ने 79 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 6235 रन बनाए हैं और 2013 में संन्यास ले लिया था।हसी ने सीरीज के परिणाम पर कहा कि मौखिक रूप से उग्र होने पर नतीजे पक्ष में नहीं आते, बल्कि योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने से ऐसा होता है। पिछले कुछ वर्षों से भारतीय टीम में विराट कोहली ने विपक्षी टीमों ने गेंदबाजों की खूब परेड कराई है। 2014 में बोक्सिंग डे टेस्ट में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर कंगारू टीम के सामने खेलते हुए भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की छींटाकशी का जवाब अपने बल्ले से दिया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 23 फरवरी से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेला जाएगा।