ICC टी20 रैंकिंग: अश्विन को पीछे छोड़कर राशिद खान टॉप 5 गेंदबाजों में पहुंचे, बल्लेबाजों में कोहली अभी भी टॉप पर मौजूद

अफ़ग़ानिस्तान और यूएई के बीच हुए तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के बाद आईसीसी ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों की हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। सितम्बर अंत में पाकिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच हुए टी20 श्रृंखला के बाद से कोई भी प्रमुख टीम ने टी20 नहीं खेला है, लेकिन फिर भी कमज़ोर टीमों के इस सीरीज के बाद रैंकिंग में काफी बदलाव हुए हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में अफ़ग़ानिस्तान के राशिद खान ने जबरदस्त छलांग लगाई और भारत के रविचन्द्रन अश्विन को पीछे छोड़कर वो पांचवें स्थान पर पहुँच गए हैं। तीन मैचों में उन्होंने 6 विकेट लिए और इसका उन्हें फायदा हुआ। हालांकि राशिद के टॉप 10 में आने से अफ़ग़ानिस्तान के ही मोहम्मद नबी टॉप 10 से बाहर हो गए और फिलहाल 16वें स्थान पर हैं। टॉप 20 में 17वें स्थान पर अफ़ग़ानिस्तान के हमजा होटक भी हैं। टॉप 50 में अफ़ग़ानिस्तान के दवलत ज़दरण (35वें) और शमिउल्लाह शेनवारी (50वें) भी मौजूद हैं। यूएई के मोहम्मद नवीद 12वें स्थान पर पहुँच गए हैं और टॉप 50 में उनके अलावा यूएई से और कोई भी गेंदबाज मौजूद नहीं है। दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर पहले, भारत के जसप्रीत बुमराह दूसरे, वेस्टइंडीज के सैमुएल बद्री तीसरे और पाकिस्तान के इमाद वसीम चौथे स्थान पर मौजूद हैं। रैंकिंग में भारत की तरफ से टॉप 50 में रविन्द्र जडेजा (21वें) और आशीष नेहरा (26वें) शामिल हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली पहले, आरोन फिंच दूसरे, ग्लेन मैक्सवेल तीसरे, मार्टिन गप्टिल चौथे और फाफ डू प्लेसी पांचवें स्थान पर मौजूद हैं। अफ़ग़ानिस्तान के मोहम्मद शहजाद अभी भी नौवें स्थान पर हैं। यूएई के खिलाफ सीरीज में बढ़िया बल्लेबाजी करने वाले नजीबुल्लाह ज़दरण 22वें स्थान पर पहुँच गये हैं। टॉप 50 में इन दोनों के अलावा अफ़ग़ानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज मौजूद नहीं है। सीरीज में 150 रन बनाने वाले यूएई के शैमन अनवर 29वें स्थान पर पहुँच गये हैं। रोहन मुस्तफा भी सीरीज में 126 रनों की बदौलत 80वें स्थान पर पहुँच गए हैं। भारत से कोहली के अलावा टॉप 20 में सिर्फ रोहित शर्मा (17वें) मौजूद हैं। टॉप 50 बल्लेबाजों में भारत की तरफ से सुरेश रैना (28वें), केएल राहुल (30वें), युवराज सिंह (42वें) और महेंद्र सिंह धोनी (46वें) भी मौजूद हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में ग्लेन मैक्सवेल अभी भी टॉप पर हैं और अफ़ग़ानिस्तान के मोहम्मद नबी चौथे स्थान पर हैं। भारत के कोई भी खिलाड़ी टॉप 10 में शामिल नहीं है। टीम रैंकिंग में यूएई को 3-0 से हराने के कारण अफ़ग़ानिस्तान को तीन अंक मिले और अब वो 81 अंकों के साथ नौवें स्थान पर हैं। आने वाले दिनों में न्यूजीलैंड-बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका के बीच तीन-तीन मैचों की टी20 सीरीज होने वाली है और इससे रैंकिंग पर काफी असर पड़ सकता है। टॉप 10 टीम:

देश मैच रेटिंग
न्यूज़ीलैंड 20 132
भारत 26 126
दक्षिण अफ्रीका 23 119
वेस्टइंडीज 22 116
ऑस्ट्रेलिया 21 114
इंग्लैंड 22 113
पाकिस्तान 32 113
श्रीलंका 28 94
अफ़ग़ानिस्तान 25 81
बांग्लादेश 23 74
टॉप 10 बल्लेबाज:
रैंक बल्लेबाज़ देश प्वाइंट्स
1 विराट कोहली भारत 820
2 आरोन फ़िंच ऑस्ट्रेलिया 771
3 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 763
4 मार्टिन गप्टिल न्यूज़ीलैंड 754
5 फाफ़ डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका 741
6 केन विलियमसन न्यूज़ीलैंड 719
7 जो रूट इंग्लैंड 708
8 एलेक्स हेल्स इंग्लैंड 705
9 मोहम्मद शहज़ाद अफग़ानिस्तान 687
10 हैमिलटन मासाकाद्ज़ा ज़िम्बाब्वे 657

टॉप 10 गेंदबाज:

रैंक गेंदबाज देश प्वाइंट्स
1 इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका 740
2 जसप्रीत बुमराह भारत 735
3 सैमुएल बद्री वेस्टइंडीज 723
4 इमाद वसीम पाकिस्तान 718
5 राशिद खान अफग़ानिस्तान 706
6 रविचन्द्रन अश्विन भारत 684
7 जेम्स फॉकनर ऑस्ट्रेलिया 672
8 काइल एबोट दक्षिण अफ्रीका 671
9 एडम मिल्न न्यूजीलैंड 655
10 सुनील नारेन वेस्टइंडीज़ 653
Edited by Staff Editor