ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग: विराट कोहली को हुआ नुकसान, पुजारा भी टॉप 10 के बाहर

भारत-ऑस्ट्रेलिया पुणे टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया बल्लेबाजी रैंकिंग जारी कर दी है। पुणे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बुरी तरह हराया और इसका असर खिलाड़ियों की रैंकिंग पर भी पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पुणे टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाया और अब वो करियर बेस्ट 939 अंकों पर पहुंच गए है। ऑल टाइम रैंकिंग में अब स्मिथ से ऊपर सिर्फ सर डॉन ब्रैडमैन (961), सर लेन हटन (945), जैक हॉब्स और रिकी पोंटिंग (942) और पीटर मे (941) मौजूद हैं। भारतीय कप्तान कोहली हालांकि अभी भी दूसरे नंबर पर हैं, लेकिन पुणे टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप होने के कारण उन्हें 22 अंकों का नुकसान हुआ है। चेतेश्वर पुजारा भी पुणे टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके थे और वो टॉप 10 से बाहर होकर 11वें स्थान पर खिसक गए हैं और उनकी जगह एबी डीविलियर्स फिर से टॉप 10 में आ गए हैं। इसके अलावा टॉप 10 में कोई भी बदलाव नहीं है। टॉप 10 से बाहर ऑस्ट्रेलिया के मैट रेंशॉ 18 स्थान के फायदे से 34वें, मिचेल स्टार्क 27 स्थान के जबरदस्त फायदे से 61वें और मिचेल मार्श तीन स्थान के फायदे से 94वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उस्मान खवाज़ा 12 वें और पीटर हैंड्सकॉम्ब 40वें स्थान पर हैं। भारतीय बल्लेबाजों में अजिंक्य रहाणे 17वें स्थान पर चले गए हैं। मुरली विजय को 4 स्थान का नुकसान हुआ है और वो अब 30वें स्थान पर हैं। केएल राहुल ने भारत के लिए मैच का एकमात्र अर्धशतक लगाया था और उन्हें 11 स्थान का फायदा हुआ है। राहुल अब टॉप 50 में शामिल हैं और 46वें स्थान पर हैं। रविन्द्र जडेजा 10 स्थान के नुकसान से 65वें स्थान पर खिसक गए हैं। टॉप 50 में रविचन्द्रन अश्विन भी शामिल हैं और फिलहाल 49वें स्थान पर हैं। बैंगलोर टेस्ट के बाद भारतीय बल्लेबाज रैंकिंग में अपनी स्थिति सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे। टॉप 10 बल्लेबाज:

1 स्टीवन स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 939
2 विराट कोहली भारत 873
3 जो रूट इंग्लैंड 848
4 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 823
5 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 805
6 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 787
7 अजहर अली पाकिस्तान 779
8 यूनिस खान पाकिस्तान 772
9 क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका 760
10 एबी डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका 755
Edited by Staff Editor