ICC टेस्ट टीम रैंकिंग: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से हो सकते हैं बड़े बदलाव

23 फरवरी से पुणे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। भारतीय टीम फिलहाल आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में 121 अंकों के साथ टॉप पर है और फिलहाल उनके आसपास भी कोई नहीं है। ऑस्ट्रेलिया की टीम रैंकिंग में 109 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और इस तरह से ये सीरीज टेस्ट की टॉप 2 टीमों के बीच है। 1 अप्रैल के कट ऑफ को देखते हुए भारतीय टीम का टॉप पर बने रहना लगभग तय है और अगर ऐसा हुआ तो भारत को 1 मिलियन डॉलर की राशि मिलेगी। दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 5 लाख डॉलर, तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 2 लाख और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 1 लाख डॉलर की राशि मिलेगी। रैंकिंग में फिलहाल दक्षिण अफ्रीका 107 अंकों के साथ तीसरे और इंग्लैंड की टीम 101 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर सीरीज जीतती है तो टॉप पर उनकी स्थिति और मजबूत हो जाएगी। भारत के 4-0 से सीरीज जीतने पर 125, 3-1 या 2-0 से जीतने पर 123, 3-0 से जीतने पर 124 और 2-1 से जीतने पर 122 अंक हो जाएँगे। हालांकि अगर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 4-0 या 3-0 से जीत लिया, तो वो भारत को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे। वैसे भारत के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ये लगभग नामुमकिन है। ऑस्ट्रेलिया के 3-1, 2-0 या 2-1 से सीरीज जीतने पर भी भारत को भारी नुकसान हो सकता है। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के अलावा न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच भी टेस्ट सीरीज होने वाली और इन सीरीज के मैचों का भी रैंकिंग पर काफी असर पड़ सकता है। बांग्लादेश की टीम जहाँ श्रीलंका को झटका देने की कोशिश करेगी, वहीं श्रीलंका दोनों मैच जीतकर छठे स्थान पर मौजूद पाकिस्तान से अंतर कम करना चाहेगी। न्यूजीलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका को हराकर तीसरे स्थान तक पहुंच सकती है। वैसे अगर दक्षिण अफ्रीका ने बिना कोई टेस्ट हारे अगर सीरीज जीत ली, तो न्यूजीलैंड छठे और पाकिस्तान पांचवें स्थान पर पहुँच जाएगी। टीम रैंकिंग:

रैंक टीम अंक
1 भारत 121
2 ऑस्ट्रेलिया 109
3 दक्षिण अफ़्रीका 107
4 इंग्लैंड 101
5 न्यूजीलैंड 98
6 पाकिस्तान 97
7 श्रीलंका 92
8 वेस्टइंडीज 69
9 बांग्लादेश 61
नोट: ज़िम्बाब्वे की टीम रैंकिंग में 10वें स्थान पर हैं और उनके 5 अंक हैं
Edited by Staff Editor