ICC टीम रैंकिंग: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ा, भारत पहले स्थान पर बरक़रार

न्यूजीलैंड-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया टेस्ट टीम रैंकिंग जारी कर दी है। न्यूजीलैंड ने इस टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया और इसकी बदौलत रैंकिंग में वो पाकिस्तान को पीछे छोड़कर अब पांचवें स्थान पर पहुँच गए हैं। कुछ दिन पहले रैंकिंग में पहले स्थान पर मौजूद पाकिस्तान अब छठे स्थान पर पहुँच गई है। बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट जीतने से न्यूजीलैंड को रैंकिंग में दो अंकों का फायदा हुआ और अब वो 98 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। पाकिस्तान की टीम के अभी 97 अंक हैं और इसी वजह से उन्हें छठे स्थान पर खिसकना पड़ा है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज बराबर करवाने के बाद पाकिस्तान को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में लगातार पांच टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा और इसका असर उनके रैंकिंग पर पड़ा है। आने वाले दिनों में पाकिस्तान को वेस्टइंडीज में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है लेकिन उस सीरीज में जीत से उन्हें कुछ ख़ास फायदा नहीं होगा। बांग्लादेश को इस सीरीज से तीन अंकों का नुकसान हुआ और अब वो 62 अंकों के साथ नौवें स्थान पर हैं। अभी टेस्ट क्रिकेट में अगला मैच भारत और बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में होने वाला मुकाबला है। इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है और इन मैचों का प्रदर्शन भारत की रैंकिंग पर असर डाल सकता है। इन मैचों में जीत से भारत पहले स्थान पर अपनी बढ़त को और मजबूत कर सकता है, वहीं एकाध हार उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं। भारत के मैचों के अलावा न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच भी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है और इससे भी रैंकिंग पर काफी असर पड़ सकता है। फ़िलहाल रैंकिंग में भारत 120 अंकों के साथ पहले, ऑस्ट्रेलिया 109 अंकों के साथ दूसरे और दक्षिण अफ्रीका 107 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। टीम रैंकिंग:

रैंक टीम अंक
1 भारत 120
2 ऑस्ट्रेलिया 109
3 दक्षिण अफ़्रीका 107
4 इंग्लैंड 101
5 न्यूजीलैंड 98
6 पाकिस्तान 97
7 श्रीलंका 92
8 वेस्टइंडीज 69
9 बांग्लादेश 62
नोट: ज़िम्बाब्वे की टीम रैंकिंग में 10वें स्थान पर हैं और उनके 5 अंक हैं
Edited by Staff Editor