श्रीलंका में चल रहे आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफ़ायर में आज भारतीय टीम ने लगातार चौथा मैच जीतकर अपने ग्रुप में पहला स्थान हासिल करके अगले राउंड में प्रवेश किया। अपने ग्रुप में मेजबान श्रीलंका, थाईलैंड और आयरलैंड को हराने के बाद भारत ने ज़िम्बाब्वे को पी सारा ओवल में खेले गए एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया। पूनम यादव को 5 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। ज़िम्बाब्वे ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया लेकिन उनकी सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू सकीं और पूरी टीम सिर्फ 28.5 ओवरों में 60 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सबसे ज्यादा 26 रन मेरी मुसोंडा ने बनाये। पूनम यादव ने 19 रन देकर 5 विकेट लिए। उनके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2, मानसी जोशी और सोनी यादव ने 1-1 विकेट लिया। जीत के लिए 61 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने सिर्फ 9 ओवरों में ही एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। वेदा कृष्णमूर्ति 29 रन बनाकर आउट हुई थी। मोना मेश्राम 21 और हरमनप्रीत कौर 11 रन बनाकर नाबाद रही। आज के ग्रुप ए के एक अन्य मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने थाईलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। ग्रुप ए से भारत ने 8 अंकों के साथ पहला, श्रीलंका ने 6 अंकों के साथ दूसरा और आयरलैंड ने 4 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। ज़िम्बाब्वे दो अंकों के साथ चौथे और थाईलैंड बिना किसी जीत के आखिरी स्थान पर रही। ग्रुप बी के भी आज दो मुकाबले खेले गए। दक्षिण अफ्रीका ने पापुआ न्यू गिनी को एकतरफा मैच में 10 विकेट हराया, वहीं पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हराया। ग्रुप बी से दक्षिण अफ्रीका 8 अंकों के साथ पहले, पाकिस्तान 6 अंकों के साथ दूसरे बांग्लादेश 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। स्कॉटलैंड दो अंकों के साथ चौथे और पापुआ न्यू गिनी बिना किसी जीत के आखिरी स्थान पर रही। अब इस टूर्नामेंट का सुपर राउंड 15 फरवरी से खेला जाएगा, जहाँ से टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।