हांगकांग के मोंग कोक में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग एकदिवसीय चैंपियनशिप के एक रोमांचक मैच में नीदरलैंड्स ने मेजबान हांगकांग को 5 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स ने तीन अर्धशतक की मदद से 330/7 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में हांगकांग की टीम अंशुमन रथ के बेहतरीन शतक के बावजूद 325/9 का स्कोर ही बना सकी। 4 विकेट लेने वाले नीदरलैंड्स के माइकल रिपन को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। माइकल रिपन के जल्दी आउट होने के बाद स्टीफन मायबर्ग (88) ने बेन कूपर (43) के साथ 82 रनों की साझेदारी की। 111/3 के स्कोर से मायबर्ग ने रुलोफ़ वैन डर मर्व (62) के साथ 71 रन जोड़े। पांचवें विकेट के लिए वैन डर मर्व ने कप्तान पीटर बोरेन (40) के साथ 60 रन जोड़े। अंत में पीटर सीलार ने तेज़ 50 रन बनाकर टीम को 330/7 के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। हांगकांग की तरफ से एहसान नवाज़, एहसान खान और एजाज़ खान ने 2-2 और नदीम अहमद ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में हांगकांग के दो विकेट 53 के स्कोर तक गिर चुके थे लेकिन इसके बाद अन्शुमन रथ (134) ने कप्तान बाबर हयात के साथ 197 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई। हयात ने 83 रन बनाये। अंशुमन रथ ने अपना पहला लिस्ट ए शतक लगाया, लेकिन 285 के स्कोर पर उनके आउट होने के बाद हांगकांग की पारी लड़खड़ा गई और 30 रनों के अंदर 6 विकेट गिर गए। 50 ओवर में हांगकांग की टीम 325/9 के स्कोर पर ही रुक गई और माइकल रिपन के 4 विकेट की बदौलत नीदरलैंड्स ने ये रोमांचक मैच जीत लिया। पॉल वैन मीकरेन ने दो विकेट लिए। इसके अलावा पीटर बोरेन, रुलोफ़ वैन डर मर्व और अहसान मलिक ने 1-1 विकेट लिया। ये वर्ल्ड क्रिकेट लीग का 33वां मैच था और जीत की बदौलत 9 मैचों में 14 अंकों के साथ नीदरलैंड्स टॉप पर पहुँच गई है। हांगकांग की टीम अंक तालिका में 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। 18 फरवरी को नीदरलैंड्स के साथ होने वाले दूसरे मुकाबले में हांगकांग की टीम जीत हासिल कर दूसरे स्थान पर मौजूद पपुआ न्यू गिनी को पीछे छोड़ना चाहेगी।