अजिंक्य रहाणे के बेहतरीन पारी की बदौलत भारत 'A' ने इंग्लैंड को हराकर दिया झटका

भारत 'A' ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए दूसरे अभ्यास मैच में इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर एकदिवसीय सीरीज से पहले उन्हें झटका दिया। भारत 'A' की तरफ से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली और उनके अलावा शेल्डन जैक्सन और भारतीय टी20 टीम में शामिल ऋषभ पंत ने भी अर्धशतकीय पारियां खेली। गेंदबाज में आज परवेज़ रसूल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए थे। टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इंग्लैंड की शुरुआत ठीक ठाक रही लेकिन 42 के स्कोर पर जेसन रॉय 25 रन बनाकर हिट विकेट आउट हो गए। इसके बाद एलेक्स हेल्स ने जॉनी बैर्स्टो के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई। हेल्स ने 51 और बैर्स्टो ने 64 रनों की पारी खेली। इसके बाद अगले 95 रनों में इंग्लैंड ने अपने 8 विकेट गंवा दिए। 39 ओवर के बाद स्कोर 211/9 हो गया था और परवेज़ रसूल ने तीन और शाहबाज़ नदीम ने दो विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी पर लगाम लगाई थी। लेकिन 10वें विकेट के लिए आदिल रशीद ने डेविड विली के साथ 71 रनों की साझेदारी करके इंग्लैंड को 282 के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। रशीद ने 39 और विली ने 38 रन बनाये। भारत 'A' की तरफ से रस्सोल और शाहबाज़ नदीम के अलावा अशोक डिंडा और प्रदीप सांगवान ने दो-दो विकेट लिए। सिद्धार्थ कॉल को एक विकेट मिला। लक्ष्य के जवाब में भारत 'A' की शुरुआत शानदार रही और पहले विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे ने शेल्डन जैक्सन के साथ 119 रन जोड़े। शेल्डन जैक्सन 59 रन बनाकर आउट हुए। चोट के बाद वापसी कर रहे रहाणे ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था और दूसरे विकेट के लिए उन्होंने ऋषभ पन्त के साथ तेज़ 78 रन जोड़े। ऋषभ ने 36 गेंदों में 59 रनों की धुआंधार पारी खेली। रहाणे अभाग्यशाली रहे कि अपना शतक नहीं पूरा कर सके और 91 के स्कोर पर आउट हुए। सुरेश रैना ने भी 34 गेंदों में 45 तेज़ रन बनाये और टीम को जीत के नज़दीक पहुंचा दिया। 40वें ओवर में भारत 'A' ने 6 विकेट से जीत हासिल की और उस समय दीपक हूडा 23 और इशान किशन 5 रन बनाकर नाबाद थे। इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली, जेक बॉल, आदिल रशीद और मोइन अली ने 1-1 विकेट लिया। गौरतलब है कि पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड ने भारत 'A' को तीन विकेट से हराया था। भारत और इंग्लैंड के बीच 15 जनवरी से तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज शुरू हो रही है, जिसका पहला मैच पुणे में खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor