बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत A के लिए तीन बल्लेबाजों ने लगाया शतक

हैदराबाद में बांग्लादेश और भारत A के बीच हुआ दो दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ हो गया है। मैच के दूसरे दिन आज भारत A ने बांग्लादेश के 224/8 के जवाब में 461/8 का बड़ा स्कोर खड़ा करके पारी घोषित की। पहली पारी में भारत A ने 237 रनों की बढ़त ली जिसके जवाब में बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 73/2 का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ हो गया। भारत A की तरफ से आज प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर और विजय शंकर ने शतक लगाये। दूसरे दिन 91/1 के स्कोर से आगे खेलते हुए भारत A ने बढ़िया शुरुआत की। श्रेयस अय्यर ने अपना शतक पूरा किया और जब टीम का स्कोर 200 था, तब वो 100 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए। इसके बाद प्रियांक पांचाल ने अपना शतक पूरा किया। हालांकि 200/1 से भारत A का स्कोर 287/7 हो गया था और इशांक जग्गी (23), ऋषभ पन्त (19), इशान किशन (11) और हार्दिक पांड्या (7) फ्लॉप रहे। पांचाल ने 103 रन बनाये। यहाँ से विजय शंकर ने नितिन सैनी के साथ आठवें विकेट के लिए 115 रन जोड़े। नितिन ने 66 रन बनाये। नौवें विकेट के लिए विजय शंकर ने जयंत यादव के साथ तेज़ 59 रन जोड़े और विजय ने अपना शतक भी पूरा किया। उन्होंने 81 गेंदों में 103 रनों की नाबाद पारी खेली और 14 चौके एवं 3 छक्के लगाये। बांग्लादेश की तरफ से सुभाशिष रॉय और तैजुल इस्लाम ने 3-3 विकेट लिए। दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 15 ओवरों में 73/2 का स्कोर बनाया। तमीम इक़बाल ने नाबाद 42 रनों की तेज़ पारी खेली। सौम्य सरकार 25 और मोमिनुल हक़ खाता खोले बिना आउट हो गये। महमुदुल्लाह 1 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत A की तरफ से कुलदीप यादव ने दो गेंदों में दो विकेट लिए। बांग्लादेश की टीम पहली बार भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलने आई है और इस दौरे का एकमात्र टेस्ट 9-13 फरवरी तक हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेला जाएगा। अब देखना है कि नंबर 1 टेस्ट टीम के खिलाफ बांग्लादेश कैसा प्रदर्शन करता है? स्कोरकार्ड: बांग्लादेश: 224/8 एवं 73/2 भारत A: 461/8

Edited by Staff Editor