चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की साझेदारी ने भारतीय पारी को संभाला, बढ़त हुई 100 के पार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु में चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में मेहमान टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं। इस तरह से उनकी कुल बढ़त 126 रनों की हो गई है। चेतेश्वर पुजारा 79 और अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट चटकाए। चाय के बाद रहाणे और पुजारा ने संभलकर खेलते हुए ख़राब गेंदों का इंतजार किया तथा एक या दो रन लेकर स्कोर को चलाते रहे। 120 रन पर चौथा विकेट गिरने के बाद दोनों ने मिलकर (93) अविजित अर्धशतकीय साझेदारी निभाते हुए कंगारू गेंदबाजों को अंतिम सत्र में कोई विकेट नहीं दिया। पिछली 3 पारियों से फ्लॉप चल रहे अजिंक्य रहाणे ने रक्षात्मक खेल के साथ-साथ कुछ मौकों पर आक्रामक क्रिकेट भी खेली और खुद से दबाव हटाने में कामयाब रहे। पुजारा ने एक छोर मजबूती से पकड़े रखा तथा अपना 14वां अर्धशतक भी पूरा कर लिया। रहाणे-पुजारा ने जिम्मेदारी से खेलते हुए छोटे-छोटे लक्ष्य साधते हुए भारत की बढ़त को 100 रन के पार पहुंचा दिया। तथा सीरीज में पहली बार कुल स्कोर 200 के पार भी टीम को लेकर गए। इसके अलावा दोनों ने मिलकर इस सीरीज की श्रेष्ठ साझेदारी भी की। भारतीय टीम को मैच जीतने के दृष्टिकोण से कुल स्कोर 300 से ऊपर ले जाने की आवश्यकता जरुर रहेगी। बेंगलुरु की पिच पर टिकने के बाद रन बनाना मुश्किल नजर नहीं आ रहा, केएल राहुल ने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े, वहीँ ऑस्ट्रेलिया के भी दो बल्लेबाजों ने पहली पारी में अर्धशतकीय पारियां खेली है। चौथे दिन का खेल बड़ा दिलचस्प रहने की उम्मीद है। यह भी देखना होगा कि भारत मेहमान टीम को कितने रनों का लक्ष्य देता है तथा स्पिन गेंदबाजी विभाग में कैसा प्रदर्शन रहता है। दूसरा सत्र बेंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन चाय तक भारत ने 4 विकेट पर 122 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया द्वारा प्राप्त 87 रनों की बढ़त के जवाब में भारत की 33 रनों की बढ़त हो गई है। चेतेश्वर पुजारा 34 और अजिंक्य रहाणे 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत के लिए आउट होने वाले बल्लेबाज अभिनव मुकुंद, लोकेश राहुल, विराट कोहली और रविन्द्र जडेजा रहे। हेजलवुड को 3 और स्टीव ओ'कीफ को 1 सफलता मिली। लंच के बाद अभिनव मुकुंद अच्छे टच में नजर आ रहे थे और राहुल के साथ मिलकर पारी को आगे ले जा रहे थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने जोश हेजलवुड को गेंद थमाकर मुकुंद के लिए परेशानी पैदा कर दी। हेजलवुड ने मुकुंद को 16 रन के निजी योग पर बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया। इस समय भारत का स्कोर 39 रन था। वहां से लोकेश राहुल ने पुजारा के साथ मिलकर अपना स्वाभाविक खेल जारी रखा तथा अपना तीसरा टेस्ट अर्धशतक पूरा कर लिया। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब एक बल्लेबाज ने मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक बनाया हो। लायन और स्टार्क का राहुल पर कोई प्रभाव नहीं देखकर गेंदबाजी में परिवर्तन करते हुए स्मिथ ओ'कीफ को लेकर आए और उन्होंने आते ही राहुल को चलता किया। एक ओवर पिच गेंद को लोकेश राहुल शरीर से दूर रहकर ड्राइव करते हुए स्लिप में स्मिथ के हाथों पकड़े गए। टीम का स्कोर उस समय 84 रन था जबकि राहुल ने 51 रनों का योगदान दिया। दो विकेट गिरने के बाद कप्तान विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और भारत को मेहमान टीम की बढ़त से आगे ले जाते हुए लीड की ओर अग्रसर किया। पुजारा ने धैर्य का परिचय देते हुए अब तक अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। कोहली ने भी अपने बल्ले से कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए लेकिन हेजलवुड की एक गेंद उनके पैड से टकरा गई। अम्पायर के आउट देने के बाद कोहली ने रिव्यू लिया जिसमें बल्ले का किनारा लगने का कोई साफ़ सबूत नजर नहीं आने की वजह से तीसरे अम्पायर ने मैदानी अम्पायर का निर्णय बरक़रार रखा। उन्होंने 15 रन बनाए। कोहली का विकेट गिरने के बाद रहाणे की जगह रविन्द्र जडेजा को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया लेकिन हेजलवुड की अन्दर आती हुई गेंद पर वे मात्र 2 रन के निजी योग पर बोल्ड होकर वापस पवेलियन चले गए। पहला सत्र बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए लंच तक भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 38 रन बना लिए। लोकेश राहुल 18 और अभिनव मुकुंद 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की बढ़त से भारत अभी भी 49 रन पीछे है। पहले सत्र में कंगारु टीम पहली पारी में 276 रन बनाकर आउट हो गई। उन्हें पहली पारी के आधार पर 87 रनों की बढ़त प्राप्त हो गई। भारत के लिए रविन्द्र जडेजा ने 6 विकेट चटकाए। सुबह के पहले घंटे में मैथ्यू वेड और मिचेल स्टार्क ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए तरसाए रखा लेकिन अश्विन ने स्टार्क को लगातार परेशान किया। स्टार्क अश्विन की गेंद को मिडविकेट पर छक्का मारने के प्रयास में सीमा रेखा पर जडेजा को कैच थमाकर चलते बने। उन्होंने 26 रन बनाए। इसके बाद जडेजा ने मोर्चा संभालते हुए वेड को पगबाधा आउट किया और अगली ही गेंद पर नाथन लायन को भी पगबाधा आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। अगले ओवर में जडेजा की गेंद पर आक्रामक रुख अपनाकर लॉन्गऑन पर छक्का मारने के प्रयास में हेजलवुड भी लोकेश राहुल के हाथों कैच हुए। जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पारी में 63 रन देकर 6 विकेट झटके। वहीँ अश्विन को भी 2 तथा इशांत और उमेश यादव को 1-1 सफलता मिली। दूसरे सत्र में बल्लेबाजी के लिए आए भारतीय ओपनर अभिनव मुकुंद और लोकेश राहुल ने संभलकर शुरुआत करते हुए कंगारू तेज गेंदबाजों का डटकर सामना किया और उन्हें पहले घंटे में कोई विकेट नहीं दिया। हालाँकि कप्तान स्मिथ ने 5 ओवर बाद नाथन लायन को आक्रमण पर लगाया लेकिन उनकी गेंदें भी उतनी नहीं घूम रही है। लंच के बाद होने वाला सेशन दोनों ही टीमों के लिए अहम् माना जा रहा है। इसमें भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया द्वारा दी गई बढ़त को पार करना चाहेगी, वहीँ मेहमान टीम भारत के विकेट चटकाने की फिराक में होगी। राहुल पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी अच्छे टच में नजर आ रहे हैं। संक्षिप्त स्कोर भारत: 213/4,189/10 ऑस्ट्रेलिया: 276/10

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications