बेंगलुरु टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 75 रनों से हराकर सीरीज में की 1-1 से बराबरी

बेंगलुरु में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट को भारत ने 75 रनों से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 188 रनों का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम 112 रनों पर ढेर हो गई। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में छह विकेट झटके। इससे पहले लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में शुरुआत की लेकिन 22 रन के कुल स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद उनका विकेट पतन शुरू हो गया. चायकाल तक 101 रन पर उनके छह विकेट गिर चुके थे। अंतिम सत्र के तीसरे ही ओवर में अश्विन ने मिचेल स्टार्क को 1 रन के निजी योग पर बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया पर पूरी तरह हावी रहे। अश्विन ने स्टार्क को भारतीय जमीन पर अपना 200वां शिकार बनाया। युवा बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब ने एक छोर पर टिककर खेलते हुए एक और दो रन लेकर स्कोर आगे बढ़ाते रहे लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने एकदम सटीक लाइन से गेंदबाजी करते हुए उन्हें बड़े शॉट लगाने से रोके रखा और लगातार दबाव बनाए रखा। ओ'कीफ ने हैंड्सकॉम्ब के साथ क्रीज पर समय बिताने की कोशिश जरुर की लेकिन उन्हें जडेजा ने बोल्ड कर वापस पवेलियन की राह दिखा दी. 8 विकेट गिरने के बाद हैंड्सकॉम्ब (24) ने आगे निकलकर उठाकर शॉट खेलने के प्रयास में गेंद को काफी ऊँचा खेल दिया और साहा ने उसे लपकते हुए ऑस्ट्रेलिया के नौवें बल्लेबाज को भी पवेलियन भेज दिया। इसके बाद अंतिम विकेट को भी अश्विन ने खुद ही कैच कर मैच को समाप्त कर दिया। मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले लोकेश राहुल को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरा सत्र चौथे दिन भारत द्वारा मिले 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने चायकाल तक 6 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम को जीत के लिए अभी भी 87 रनों की जरुरत हैं और उनके 4 विकेट अभी बाकी है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ सहित छह मुख्य बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 3, उमेश यादव ने 2 तथा इशांत शर्मा ने 1-1 विकेट चटकाया। लंच के बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ख़राब रही. पहली पारी में अर्धशतक बनाने वाले मैट रेनशो को इशांत शर्मा ने विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों 5 रन के निजी योग पर कैच कराया, टीम का स्कोर इस समय 22 रन था। इसके बाद वॉर्नर को 17 के निजी स्कोर पर अश्विन ने पगबाधा कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। 42 रन पर दो विकेट गिरने के बाद स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की पारी सँभालने की कोशिश की। इसी दौरान पहली पारी में अर्धशतक बनाने वाले एक और बल्लेबाज शॉन मार्श भी 9 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों पर आक्रमण करते हुए कुछ शानदार चौके जड़े लेकिन उमेश यादव की एक बेहद नीचे रहती हुई गेंद पर उन्हें भी एल्बीडब्ल्यू होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। 74 रन पर 4 विकेट खोकर मुश्किल में फंसी मेहमान टीम के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब और मिचेल मार्श ने एक छोटी साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुँचाया। अच्छे टच में नजर आ रहे मिचेल मार्श को चाय से पहले अश्विन ने शोर्ट लेग पर नायर के हाथों कैच करा दिया। उन्होंने 13 रन बनाए। चाय से पहले अंतिम गेंद पर अश्विन ने मैथ्यू वेड को साहा के शानदार कैच की बदौलत मैदान से बाहर भेजकर भारत के लिए मैच में मौके बढ़ा दिए है। 188 का लक्ष्य छोटा है लेकिन भारतीय टीम पांच बार छोटे लक्ष्य के बावजूद जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। पहला सत्र बेंगलुरु टेस्ट के चौथे दिन पहले सत्र में भारत की दूसरी पारी 274 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य मिला है। दूसरी पारी में भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 92 रन बनाए, जबकि अजिंक्य रहाणे ने भी 52 रन बनाए। मेहमान टीम की ओर से जोश हेजलवुड ने 6 और मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट झटके। इससे पहले कल के स्कोर 213/4 से आगे खेलते हुए अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने मेहमान गेंदबाजों का डटकर मुकाबला करने की ठानी लेकिन लगभग चालीस मिनट का खेल समाप्त होने के बाद मैच में अचानक बदलाव देखने को मिला। दूसरी नई गेंद लेने से पहले सुबह के पहले आधे घंटे में रहाणे और पुजारा ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। दूसरी नई गेंद लेते hi मिचेल स्टार्क ने 150 किमी। प्रति घंटा की रफ़्तार से गेंदबाजी करते हुए शानदार इनस्विंग से दो लगातार गेंदों पर रहाणे और करुण नायर को चलता किया। नायर अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इस समय भारत का कुल स्कोर 238 रन था। रहाणे के आउट होते ही इस टूर्नामेंट में हुई अब तक की सबसे लंबी साझेदारी का भी अंत हो गया। पांचवें विकेट के लिए पुजारा-रहाणे के बीच 118 रनों की भागीदारी हुई। इसके बाद जोश हेजलवुड ने अगले ओवर में पहले पुजारा को गली पर कैच कराया और अश्विन को चार रन पर क्लीन बोल्ड कर भारत का स्कोर 246/8 कर दिया। रिद्धिमान साहा ने कुछ बड़े शॉट लगाकर स्कोर को आगे बढाया लेकिन उन्होंने स्टार्क डाला हुआ 87वां ओवर खेलकर स्ट्राइक उमेश यादव को दी, उसके बाद हेजलवुड ने उमेश को 1 रन के निजी स्कोर पर भी मिडऑफ़ पर कैच करा भारत को नौवां झटका दिया और खुद का छठा विकेट भी चटकाया। भारत के चार विकेट महज 9 गेंदों के अन्दर गिरे। इसमें रहाणे, करुण नायर, अश्विन और उमेश यादव के विकेट शामिल है। अंतिम विकेट इशांत शर्मा के रूप में लंच से महज कुछ मिनट पहले गिरा, इस विकेट के साथ ही लंच की घोषणा कर दी गई। संक्षिप्त स्कोर भारत: 189/10, 274/10 ऑस्ट्रेलिया: 276/10, 112/10

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications