चेतेश्वर पुजारा (202), ऋद्धिमान साहा (117) और रविंद्र जडेजा (54*) की उम्दा पारियों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची टेस्ट के चौथे दिन स्टंप्स से कुछ समय पहले अपनी पहली पारी 603/9 के स्कोर पर घोषित की। भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 451 रन के जवाब में 152 रन की बढ़त हासिल की। उल्लेखनीय है कि पिछली तीन सीरीज में भारत ने एक बार जरुर 600 से अधिक रन बनाए हैं। जेएससीए स्टेडियम में रविवार को स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया ने 7.2 ओवर में दो विकेट खोकर 23 रन बना लिए हैं। मैट रेनशॉ 7 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। मेहमान टीम अभी भारत के स्कोर से 129 रन पीछे है जबकि उसके 8 विकेट शेष है। मेजबान टीम अंतिम दिन एक पारी से मुकाबला जीतने की कोशिश करेगी। भारत ने आज सुबह अपनी पारी 360/6 से आगे बढ़ाई। चेतेश्वर पुजारा (202) और ऋद्धिमान साहा (117) ने शुरुआती दो सत्रों में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के हौसले पूरी तरह पस्त किये और भारत को ड्राइविंग सीट पर लाकर खड़ा कर दिया। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 199 रन की साझेदारी की और पहले दो सत्रों में कंगारू गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए तरसा दिया। पुजारा ने अपनी मैराथन पारी में राहुल द्रविड़ के एक विशेष रिकॉर्ड को तोड़ा। पुजारा ने 525 गेंदों में 21 चौको की मदद से अपने टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ा। दाएं हाथ के बल्लेबाज अब टेस्ट की एक पारी में सर्वाधिक गेंदे खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। द्रविड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ 2004 में 495 गेंदों का सामना किया था, जिसे आज पुजारा ने तोड़ा। इसके अलावा पुजारा का ऑस्ट्रेलिया का खिलाफ यह दूसरा दोहरा शतक रहा। वह सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो दोहरे शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शामिल हुए। शनिवार के खेल के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय टीम चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से पहले ऑलआउट हो जाएगी। मगर पुजारा और साहा ने इसे पूरी तरह गलत साबित किया और दोनों ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक खेली। साहा ने 233 गेंदों में 8 चौके व एक छक्के की मदद से अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जमाया। नाथन लायन ने पुजारा का कैच मैक्सवेल के हाथों कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। फिर बड़ा शॉट जमाने के चक्कर में साहा भी पवेलियन चलते बने। उन्हें ओ'कीफ ने मैक्सवेल के हाथों की शोभा बनाया। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने तेजतर्रार पारी खेलकर भारत की बढ़त 150 पार की। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ 55 गेंदों में 5 चौके व दो छक्कों की मदद से नाबाद अर्धशतक जमाया। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के लिए यह टेस्ट बहुत ही थकाने वाला रहा। कंगारू गेंदबाजों ने 210 ओवर गेंदबाजी की। मेहमान टीम के सबसे सफल गेंदबाज पैट कमिंस रहे, जिन्होंने 39 ओवर में 10 मेडन सहित 106 रन देकर 4 विकेट लिए। स्टीव ओ'कीफ को तीन जबकि नाथन लायन और जोश हेजलवुड को एक-एक विकेट मिला। जडेजा का अर्धशतक पूरा होने के बाद विराट कोहली ने इशारा करके बल्लेबाजों को पवेलियन लौटने का इशारा किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ख़राब रही। डेविड वॉर्नर (14) का मौजूदा दौरे में ख़राब प्रदर्शन जारी है। उन्हें रविंद्र जडेजा ने क्लीन बोल्ड किया। जडेजा ने फिर नाईटवाचमैन नाथन लायन (2) को क्लीन बोल्ड करके मेहमान टीम को दूसरा झटका दिया। अंपायर ने तभी स्टंप्स की घोषणा की। संक्षिप्त स्कोरकार्ड : ऑस्ट्रेलिया पहली पारी- 451/10, दूसरी पारी 7.2 ओवर में 23/2 (डेविड वॉर्नर 14, मैट रेनशॉ 7*, रविंद्र जडेजा 2 विकेट) भारत पहली पारी : 603/9 पारी घोषित ( चेतेश्वर पुजारा 202, ऋद्धिमान साहा 117, पैट कमिंस 4 विकेट)