मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के चौथे मैच में भारतीय अंडर 19 टीम ने इंग्लैंड अंडर 19 टीम को 230 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। भारतीय टीम की तरफ से आज शुबमन गिल ने लगातार दूसरा और पृथ्वी शॉ ने शतक लगाया और इन दो बेहतरीन पारियों के बाद इंग्लैंड की टीम मैच से बाहर हो चुकी थी। भारत ने 382 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 152 रन ही बना सकी। इंग्लैंड अंडर 19 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हो गया। पिछले मैच में शतक लगाने वाले शुबमन गिल ने पहले विकेट के लिए कप्तान हिमांशु राणा के साथ 83 रन जोड़े। राणा ने 33 रन बनाये। इसके बाद शुबमन ने दूसरे विकेट के लिए पृथ्वी शॉ के साथ 231 रनों की शानदार साझेदारी निभाई और टीम को 300 के पार पहुँचाया। दोनों बल्लेबाजों ने अपना शतक पूरा किया और अगले 68 रनों में 8 विकेट गिरने के बावजूद भारत ने 382/9 का स्कोर खड़ा किया। शुबमन ने 160 और पृथ्वी शॉ ने 105 रनों की पारी खेली। बड़े लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और 41 रनों तक उनके 4 विकेट गिर चुके थे। विकेटकीपर ओली पोप ने 59 और विल जैक्स ने 44 रनों की पारी खेली लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 38वें ओवर में सिर्फ 152 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम ने अपने आखिरी 5 विकेट 29 रनों में गंवा दिया। भारत की तरफ से कमलेश नागरकोटी ने 4, विवेकानंद तिवारी ने 3, शिवम मावी ने 2 और राहुल चाहर ने 1 विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच 8 फरवरी को वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 13 फरवरी से दो टेस्ट की सीरीज खेलेगी, जिसके दोनों मैच नागपुर में ही खेला जाएगा। पहला मैच 13-16 और दूसरा मैच 21-24 फरवरी तक खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: भारत अंडर 19: 382/9 (शुबमन गिल 160, पृथ्वी शॉ 105) इंग्लैंड अंडर 19: 152 (ओली पोप 59, नागरकोटी 4/31, विवेकानंद तिवारी 3/20)