भारत के विरुद्ध 25 मार्च से धर्मशाला में खेले जाने वाले सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले कंगारू सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने हाल ही में एक बयान दिया है। उन्होंने वर्तमान सीरीज में रन नहीं बना पाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। आपको बतादें कि भारत के खिलाफ वर्तमान टेस्ट सीरीज में सलामी बल्लेबाज़ अपनी टीम के लिए अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में क्रमशः 38, 10, 33, 17, 19 और 14 रन ही बनाए हैं। जबकि उनकी टीम और समर्थक उनसे बड़ी पारी की उम्मीद लगाए बैठे हैं, जो अभी तक डेविड वॉर्नर द्वारा नहीं दिखाई गई है। कंगारू सलामी बल्लेबाज़ ने एक प्रेसवार्ता में बताया "मैं वर्तमान सीरीज में शानदार महसूस कर रहा हूँ, मैं गेंद को अच्छी तरह से मार पा रहा हूँ, लेकिन मुझसे रन नहीं बन पा रहे हैं" इसके बाद उन्होंने कहा "मुझे उम्मीद है कि मैं रन ज़रूर बनाऊंगा, यह ज़रूर होगा, इसके लिए मुझे अपने खेल में अनुशासन रखना होगा और अपने खेल पर पूर्ण रूप से ध्यान केन्द्रित करना होगा, मैं अपने प्रदर्शन को और बेहतर करना चाहूँगा" "अगर रनों की बात की जाए तो ये हर जगह महत्वपूर्ण होते हैं, लेकिन मेरे लिए यह इससे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि मैं अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करूं और अपनी टीम को जीत दिलाने में भूमिका निभाऊं": डेविड वॉर्नर बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा "मैं जिस तरह का अभ्यास कर रहा हूँ मैं उसके बारे में भली भाँती जानता हूँ, मेरे हिसाब से कुछ भी बदला नहीं है और यह बिलकुल पहले जैसा ही है, मैं अपने ऊपर ध्यान केन्द्रित करके अपने आपका समर्थन चाहता हूँ" गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर वर्तमान टेस्ट सीरीज में अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। लेकिन सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में उनसे रन बनाने की उम्मीद जताई जा रही है, जो 25 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा।