पुणे में आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शुरू हुआ। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की लेकिन दूसरे और तीसरे सेशन में भारतीय टीम ने नियमित अन्तराल पर विकेट लेकर मेहमान टीम को बैकफुट पर भेज दिया। हालांकि अंत में मिचेल स्टार्क ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ते हुए टीम को 250 के पार पहुंचाया और पहले दिन स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 256/9 था। आइये नज़र डालते हैं पहले दिन बने सभी आंकड़ों पर: # भारत ने पुणे टेस्ट में खेलते हुए पाकिस्तान (79) के सबसे ज्यादा टेस्ट मैदानों पर खेलने के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहली बार टेस्ट खेला जा रहा है और ये भारत का टेस्ट आयोजित करने वाला 25वां ग्राउंड है। इस लिस्ट में में भी 16 टेस्ट मैदानों के साथ दूसरे स्थान पर है।
# लगातार 24वें टेस्ट में कप्तान विराट कोहली ने पिछले मैच की अपनी एकादश में बदलाव किया। # ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने आज टॉस जीता और ये भारत में ऑस्ट्रेलिया की लगातार छठी टॉस जीत है, लेकिन पिछले 6 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को भारत में हार का भी सामना करना पड़ा है। # मैट रेंशॉ एशिया में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 20 साल और 332 दिनों की उम्र में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। रेंशॉ ने अपना दूसरा टेस्ट अर्धशतक बनाया और 68 रनों की पारी खेली। उन्होंने इसके अलावा एक शतक भी बनाया है। # उमेश यादव ने पांचवीं बार डेविड वॉर्नर को अपना शिकार बनाया। उमेश के अलावा इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी वॉर्नर को 5 बार आउट किया है। वॉर्नर को टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के ही जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा 7 बार अपना शिकार बनाया है।