भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया के नवीन चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान टेस्ट मैच में पर्दापण कर रहे युवा कुलदीप यादव की जमकर तारीफ की है। भारतीय खिलाड़ी ने एक ट्वीट के हवाले से कुलदीप यादव की तारीफ करते हुए, टीम इंडिया को मुबारकबाद भी दी है। मोहम्मद कैफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के ज़रिये लिखा "मैं कल्पना करता हूँ कि कुलदीप यादव का टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण बहुत बेहतर रहेगा, मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को उनका सामना करते हुए खासी दिक्कत पेश होने वाली है, मैं भारतीय टीम को शुभकामनाएं देता हूँ" यह भी दखें: कुलदीप यादव को टीम में शामिल करने का फैसला कोच अनिल कुंबले का था इतना ही नहीं भारतीय टीम के बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ बात करते हुए कहा "आप कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज़ का सामना करने की कल्पना नहीं कर सकते, इसके लिए आपके पास रणनीति होनी चाहिए, मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलियाई टीम को आगे खासी दिक्कत होने वाली है" उन्होंने कहा "अगर किसी खिलाड़ी में अपनी टीम को जिताने की काबिलियत होती है, तो आपको ऐसे खिलाड़ी का अपनी टीम में ज़रूर चयन करना चाहिए, मैं कहूँगा कि अनिल कुंबले और विराट कोहली ने कुलदीप यादव को खिलाकर ज़बरदस्त काम किया है, भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के लिए यह बेहद ज़रूरी भी है, जैसा कि मैं पहले भी अपने एक ट्वीट के सहारे बता चुका हूँ कि वह आने वाले वक़्त के सूरमा साबित होंगे" "यह तो वक़्त ही बताएगा कि वह आगामी समय में कैसा प्रदर्शन करते हैं, वैसे दूसरे स्पिन गेंदबाजों के मुकाबले उनकी छवि बेहद भिन्न है, वह विपक्षी बल्लेबाजों को अपनी सधी हुई गेंदबाज़ी की बदौलत काफी परेशान करते हैं, जिससे बल्लेबाज़ काफी दबाव महसूस करता है": मोहम्मद कैफ आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान में धर्मशाला में खेले जा रहे टेस्ट मैच में युवा चाइनामैन कुलदीप यादव ने 68 रन पर 4 विकेट चटकाकर, कंगारुओं की कमर तोड़ डाली थी। एक समय मेहमान टीम का पहली पारी में स्कोर 144/1 था और टीम विशाल स्कोर की ओर बढती नज़र आ रही थी। लेकिन कुलदीप यादव की घाटक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम 300 रनों पर ही ढेर हो गई थी।