भारतीय टीम की 19 मैचों में हार के बाद ट्विटर पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रिया

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पुणे टेस्ट में 333 रनों से बुरी तरह हराकर चार मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारतीय टीम को 19 मैचों के बाद टेस्ट क्रिकेट में हार का सामना करना पड़ा और इस हार के लिए भारतीय बल्लेबाजी का फ्लॉप होना बहुत बड़ा कारण रहा। स्टीव ओ'कीफ ने मैच में 12 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी क्रम को टिकने नहीं दिया और पूरे मैच में भारत की तरफ से केएल राहुल ने एकमात्र अर्धशतक लगाया। हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया तीनों दिन हमसे बेहतर थी। कोहली ने टीम की बल्लेबाजी की भी निंदा की। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि 4502 दिनों के बाद भारत को भारत में हराकर काफी ख़ुशी हुई। उन्होंने सेवे ओ'कीफ और मिचेल स्टार्क की जमकर तारीफ की। भारत की इस करारी हार के बाद ट्विटर पर क्रिकेट जगत ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है:

(अच्छे दोस्त मुश्किल समय को भी अच्छा कर देते हैं, आपके पास अच्छा दोस्त बनने का मौका है और आप टीम इंडिया को सपोर्ट करते रहिये)

(शानदार प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया, बेहतरीन टेस्ट मैच और सीरीज की बढ़िया शुरुआत)

(एक बीच तैयार करे भारत और आप विपक्षी को गेम में लेकर आयें, आज के खले के बाद मेरे विचार)

(अगर आप सही लाइन और लेंथ पर गेंद करें तो देखिये क्या होता है, बहुत बढ़िया स्टीव ओ'कीफ, शानदार)

(भारत के लिये अच्छी चीज़, उन्होंने अपने पिछली पारी के स्कोर को पीछे छोड़ा)

(सर जडेजा ने सिर्फ एक गेंद में ही 100 बना दिया, भारत के 100 रन पूरे)