ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली कंधे की चोट की वजह से धर्मशाला टेस्ट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभाल रहे हैं। गौरतलब है कि रांची टेस्ट में फील्डिंग करते वक़्त कोहली को चोट लग गई थी और उसी वजह से उन्हें टीम से बाहर बैठना पड़ा है। भारत के लिए लगातार 54 टेस्ट खेलने के बाद कोहली को पहली बार टीम से बाहर बैठना पड़ा है। विराट कोहली की जगह बाएँ हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को आखिरी एकादश में जगह मिली है और वो अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। कुलदीप यादव भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले पहले चाइनामैन गेंदबाज बन गए हैं। दूसरी तरफ भारतीय टीम में एक और बदलाव किया गया है और इशांत शर्मा की जगह भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया गया है। धर्मशाला की पिच भुवी को काफी मदद प्रदान कर सकती है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है और उनकी टीम में कोई बदलाव नहीं है। रांची टेस्ट में आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को पीटर हैंड्सकॉम्ब और शॉन मार्श ने अपनी बल्लेबाजी से टीम को बचा लिया था और इसी वजह से भारतीय टीम के लिए धर्मशाला टेस्ट जीतना बेहद जरुरी हो गया है। धर्मशाला में पहली बार टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमें ये मैच जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा करने की कोशिश करेगी और कोहली के बाहर होने से अब देखना है कि भारतीय टीम के प्रदर्शन पर क्या प्रभाव पड़ता है। हालांकि कोहली के लिए ये सीरीज कुछ ख़ास नहीं रहा था और तीन मैचों में उन्होंने सिर्फ 46 रन बनाये थे। हालिया समय में विराट कोहली का फॉर्म काफी शानदार रहा था और वो लगातार चार टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।