भारत-वेस्टइंडीज दूसरा टी20 बारिश के कारण रद्द, वेस्टइंडीज ने सीरीज 1-0 से जीती

फ्लोरिडा में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। इस कारण से वेस्टइंडीज ने दो मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्ज़ा कर लिया है। कल हुए पहले टी20 में वेस्टइंडीज ने भारत को एक बेहद ही रोमांचक मैच में एक रन से हराया था। आज भारत के गेंदबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन किया था लेकिन उनका ये प्रयास बारिश के कारण बेकार गया। टॉस जीतकर आज भी धोनी ने वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। जॉनसन चार्ल्स ने फिर से टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई लेकिन पॉवरप्ले में भारतीय टीम ने दो शुरूआती सफलता हासिल कर ली थी। कल के शतकवीर एविन लुईस सिर्फ 7 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हो गए थे। इसके बाद अमित मिश्रा ने अपनी पहली ही गेंद पर जॉनसन चार्ल्स को 43 रनों पर आउट कर दिया। लेकिन विकेट गिरने का सिलसिला यहाँ नहीं थमा और 13 ओवरों के बाद वेस्टइंडीज की टीम 98 रनों पर अपने 6 विकेट गँवा चुकी थी। मार्लन सैमुएल्स 5, लेंडल सिमंस 19, पोलार्ड 13 और आंद्रे फ्लेचर 3 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने 18 रनों की पारी खेलकर टीम को 130 के पार पहुँचाया। सुनील नारेन ने 9 रन बनाकर टीम को 143 के स्कोर तक पहुँचाया। आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज की टीम ऑल आउट हो गई। अमित मिश्रा ने 24 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा रविचन्द्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम सिर्फ दो ओवर ही खेल पाई और उनका स्कोर 15/0 था। इसी समय बारिश आ गई और मैच को रोकना पड़ा। हालाँकि बारिश रुक तो गई थी लेकिन सुपर सॉपर के अभाव में मैदान को सुखाया नहीं जा सका और मैच को अंत में रद्द करना पड़ा। रोहित शर्मा 10 और अजिंक्य रहाणे 4 रन बनाकर नाबाद रहे। स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज: 143 (चार्ल्स 43, मिश्रा 3/24) भारत: 15/0 (रोहित 10*, रहाणे 4*)