पांड्या के बाद शार्दुल ठाकुर भी चमके, लेकिन ऑस्ट्रेलिया-ए के ख़िलाफ़ भारत-ए की स्थिति नाज़ुक

ऑस्ट्रेलिया-ए और भारत-ए के बीच खेले जा रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की स्थिति ख़राब हो गई है। भारत-ए की पहली पारी दूसरे दिन बिना कोई रन गंवाए 169 पर ही ढेर हो गई। जवाब में मेज़बान टीम ने दिन का खेल ख़त्म होने तक 5 विकेट पर 319 रन बना लिए हैं, और उन्हें 150 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से केन रिचर्ड्सन ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट हासिल किए। जबकि जैक्सन बर्ड को 3 क़ामयाबी हासिल हुई। हार्दिक पांड्या ने अकेले दम पर भारत को एक सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन पहले दिन के स्कोर 79 रन से आगे वह भी नहीं जा पाए। भारत को शार्दुल ठाकुर (3/71) ने शानदार आग़ाज़ दिलाया था, ट्रेविस डीन (0) और जो बर्न्स (3) को भारत के इस तेज़ गेंदबाज़ ने तुंरत ही पैवेलियन भेज दिया था। लेकिन इसके बाद निक मैडिंसन (81) और कर्टिस पैटर्सन (25) ने तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी करते हुए कंगारुओं को मैच में वापस ला दिया था। बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या ने विकेट के पीछे पैटर्सन को शिकार बनाते हुए इस साझेदारी को तोड़ा। कुछ ही देर बाद निक मैडिंसन को जयंत यादव ने पैवेलियन का रास्ता दिखाते हुए मैच को बराबर ला दिया था। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 128/4 था, लेकिन यहां से बे वेब्सटर (79) और हिल्टन कार्टराइट (99*) के बीच हुई 152 रनों की साझेदारी ने मैच को पूरी तरह मेज़बान की ओर मोड़ दिया। शार्दुल ठाकुर ने वेब्सटर को अपना तीसरा शिकार बनाते हुए भारत को पांचवां झटका तो दिया, लेकिन तब तक कंगारूओं को एक बड़ी बढ़त हासिल हो चुकी थी। दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया-ए ने 319/5 बना लिए हैं। तीसरे दिन अब टीम इंडिया की नज़र जहां जल्द से जल्द मैच में वापसी करने पर होगी, तो ऑस्ट्रेलिया-ए चाहेगा कि बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए टीम इंडिया पर जीत दर्ज की जाए। संक्षिप्त स्कोरकार्ड भारत-ए पहली पारी 169/10 (पांड्या 79, रिचर्ड्सन 4/37) ऑस्ट्रेलिया-ए पहली पारी 319/5 (कार्टराइट 99*,ठाकुर 3/71)

Edited by Staff Editor