देवधर ट्रॉफी में आज इंडिया 'B' ने तमिलनाडु को 32 रनों से पराजित कर दिया। 317 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु की पूरी टीम 48।4 ओवर खेलकर 284 रनों पर ढेर हो गई। तमिलनाडु के लिए कौशिक गांधी का शतक बेकार गया। इंडिया 'B' की ओर से धवल कुलकर्णी ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके। इससे पहले टॉस जीतकर पहले खेलते हुए इंडिया 'B' की शुरुआत ख़राब रही। ओपनर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को एम मोहम्मद ने 11 के निजी योग पर बोल्ड किया। इस समय टीम का स्कोर 14 रन था। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी शिखर धवन ने अपने बल्ले से कहर बरपाते हुए ताबड़तोड़ अर्धशतक बनाया और टीम को मजबूती की पर लेकर गए। उन्हें 50 के निजी योग पर साई किशोर ने बोल्ड किया। इसके बाद मनीष पांडे ने अपने बल्ले की धार तेज करते हुए तमिलनाडु के गेंदबाजों पर प्रहार जारी रखे। इसी बीच पोद्दार और इशांक जग्गी के रूप में दो झटके लगने के बाद पांडे को अक्षर पटेल के रूप में जोड़ीदार मिला। दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी निभाई। पटेल ने अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद साई की गेंद पर कार्तिक को कैच थमाया। इसके बाद मनीष पांडे ने शतक जड़ने के बाद 104 के योग पर साई की गेंद पर वाशिंगटन सुन्दर को कैच थमाया। इस समय इंडिया 'B' 250 से ऊपर स्कोर बना चूका था। इसके बाद गुरकीरत सिंह और कार्नेवर ने टीम को 316 रनों तक पहुंचा दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। उनके ओपनर बल्लेबाज गंगा श्रीधर राहू महज 10 के निजी योग पर कुलकर्णी की गेंद पर कार्नेवर ने लपका। इसके बाद कौशिक गांधी और जगदीसन ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर तमिलनाडु की जीत की उम्मीदें जगाई लेकिन 64 रन बनाकर जगदीसन अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए।कौशिक गांधी ने एक छोर थामे रखा और शानदार शतक भी जमाया लेकिन दूसरे छोर पर लगातार गिर रहे विकेटों ने उन पर भी दबाव बढ़ा दिया। अंत में गांधी भी 124 रन बनाकर मिलिंद की गेंद पर मनीष पांडे द्वारा लपके गए और पूरी टीम 284 पर आउट हो गई। इंडिया 'B' की ओर से अक्षर पटेल और धवल कुलकर्णी ने 3-3 विकेट झटके। इस जीत के साथ इंडिया 'B' के चार अंक हो गए हैं, वहीँ तमिलनाडु के शून्य अंक हैं। संक्षिप्त स्कोर इंडिया 'B': 316/8 (मनीष पान्डे 104, साई किशोर 60/4) तमिलनाडु: 284/10 (कौशिक गांधी 124, कुलकर्णी 45/3)