पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर भारतीय टीम ने दूसरी बार टी20 ब्लाइंड वर्ल्ड कप पर कब्जा किया

भारत ने बैंगलोर में खेले गए टी20 ब्लाइंड वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब पर कब्ज़ा कर लिया है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज पाकिस्तान ने भारत के सामने 198 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम ने 17.4 ओवरों में सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज प्रकाश जयरमैया ने नाबाद 99 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को जीत तक पहुँचाया। इससे पहले 2012 में भी भारत ने पाकिस्तान को ही फाइनल में 29 रनों से हराकर ख़िताब पर कब्जा किया था। आज पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बदर मुनीर के बेहतरीन 57 रनों की बदौलत 197/8 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। उनके अलावा मुहम्मद जमील ने 24 और आमिर शफ़ाक ने 20 रनों की उपयोगी पारियां खेली थी। भारत की तरफ से केतन पटेल और जफ़र इक़बाल ने 2-2 विकेट और अजय कुमार रेड्डी एवं सुनील को एक-एक विकेट मिला था। लक्ष्य के जवाब में भारत को प्रकाश जयरमैया और अजय कुमार रेड्डी ने जबरदस्त शुरुआत दी। दोनों ने पहले 10 ओवरों में ही 109 रन जोड़ लिए थे। अजय कुमार रेड्डी 31 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद केतल पटेल ने तेज़ 26 रनों की पारी खेलकर और उनके रिटायर्ड हर्ट होने के बाद प्रकाश ने टीम को 17.4 ओवर में खिताबी जीत तक पहुंचा दिया। भारत को इस टूर्नामेंट में सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था और उस मैच में पाकिस्तान ने ही भारत को हराया था। भारत ने उस हार का बदला लेते हुए आज एक बार फिर पाकिस्तान को फाइनल में हरा दिया। फाइनल से पहले भारत ने अपने 9 में से 8 मैच जीते थे। सेमीफाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से और पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 147 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। इस खिताबी जीत के बाद भारत की इस टीम को उम्मीद होगी कि बीसीसीआई उन्हें जल्द ही मान्यता दे दे।