कोलंबो में खेले जा रहे महिला विश्व कप क्वालीफ़ायर के आखिरी सुपर 6 मैच में भारत ने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 67 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी, जिसके जवाब में भारत ने तीन विकेट खोकर 23वें ओवर में जीत हासिल कर ली। भारत की तरफ से एकता बिष्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 5 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ़ द मैच रहीं। उन्होंने 7 मेडेन भी फेंके थे और ये 10 ओवर के मैच में मेडेन का विश्व रिकॉर्ड है। भारतीय टीम की ये टूर्नामेंट में लगातार सातवीं जीत थी और अब 21 फरवरी को फाइनल में उनका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और गेंदबाजों ने इस फैसले को पूरी तरह से साबित कर दिया। पाकिस्तान की सिर्फ दो बल्लेबाज (आयेशा ज़फर और बिस्माह मरूफ) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सकीं और पूरी टीम 43.4 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। एकता बिष्ट ने 5 विकेट लेकर पाकिस्तान को कोई मौका नहीं दिया और उनका साथ दीप्ति शर्मा और शिखा पांडे ने दिया। दीप्ति ने 10 ओवर में 5 मेडेन फेंके और 6 रन देकर 1 विकेट लिया। शिखा पांडे ने 7 ओवरों में 9 रन देकर 2 विकेट लिया। देविका वैद्य और हरमनप्रीत कौर ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में भारत को भी शुरूआती झटके लगे और 23 रनों तक 2 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद दीप्ति शर्मा (29*) ने हरमनप्रीत कौर (24) के साथ 42 रन जोड़े और भारत ने 27 ओवर से ज्यादा शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली। अन्य मुकाबलों में आज श्रीलंका ने बांग्लादेश को डकवर्थ-लुईस नियम की मदद से 42 रनों से और दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को डकवर्थ-लुईस नियम की मदद से 36 रनों से हरा दिया। जीत की बदौलत मेजबान श्रीलंका ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया, वहीं बुरी तरह से हारने के बावजूद पाकिस्तान की टीम भी विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रही। बांग्लादेश और आयरलैंड की टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही। स्कोरकार्ड: पाकिस्तान: 69 (एकता बिष्ट 5/8, शिखा पांडे 2/9) भारत: 70/3 (दीप्ति शर्मा 29*, हरमनप्रीत कौर 24)