कैरेबियाई धरती पर भारत ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज़ को 237 रनों से दी मात, सीरीज़ पर 2-0 से कब्ज़ा

सेंट लूसिया टेस्ट जीतते ही भारत ने 4 टेस्ट मैचो की सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है, और इसी के साथ पहली बार भारत ने कैरेबियाई सरज़मीं पर एक सीरीज़ में 2 टेस्ट मैचो में जीत हासिल की है। आख़िरी दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सकारात्मक फ़ैसला लेते हुए 217/7 पर पारी घोषित कर दी थी और वेस्टइंडीज़ के सामने जीत के लिए 87 ओवर में 346 रनो का लक्ष्य देते हुए मैच रोमांचक बना दिया था। भारत ने आख़िरी दिन 9 ओवर की बल्लेबाज़ी की जिसमें 60 रन बनाए और 4 विकेट गंवाए। भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज़्यादा 78 नाबाद रन बनाए, वेस्टइंडीज़ की तरफ़ से मिगुएल कमिंस ने 48 रन देकर 6 विकेट झटके। 346 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लियोन जॉनसन बिना कोई रन बनाए रोहित शर्मा के हाथो में कैच थमा बैठे थे। तुंरत ही बाद मोहम्मद शमी ने क्रेग ब्रैथवेट को भी पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। भारत को तीसरी सफलता मार्लोन सैमुअल्स के तौर पर मिली जब उन्हें इशांत शर्मा ने क्लीन बोल्ड कर दिया। लंच तक मेज़बान टीम का स्कोर 53/3 था, दूसरे सत्र में भी भारतीय गेंदबाज़ों की शानदार गेंदबाज़ी जारी रही। हालांकि डैरेन ब्रावो ने एक छोर से डटकर बल्लेबाज़ी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला जारी था। जमैका में हार के मुंह से मैच ड्रॉ कराने वाले रॉस्टन चेज़ और शेन डॉरिच सेंट लूसिया में भारतीय गेंदबाज़ों का सामना नहीं कर पाए। डैरेन ब्रावो को 59 रनों पर मोहम्मद शमी ने पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया था, उनके आउट होते ही मेज़बान टीम की अंतिम उम्मीद भी ख़त्म हो गई। टीम इंडिया के गेंदबाज़ नियमित अंतराल पर कैरेबियाई बल्लेबाज़ों को पैवेलियन का रास्ता दिखाते जा रहे थे। मोहम्मद शमी को 3, इशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा को 2 जबकि भुवनेश्वर कुमार और आर अश्विन को एक-एक क़ामयाबी हाथ लगी। वेस्टइंडीज़ की पूरी टीम 108 रनों पर ढेर हो गई और इस तरह से भारत ने 237 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। भारत के लिए पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले आर अश्विन (118 और 1 रन, 2/52 और 1/28) को 'मैन ऑफ़ द मैच' से नवाज़ा गया। स्कोरकार्ड: भारत - 353 और 217/7 (रहाणे 78*, कमिंस 6/48) वेस्टइंडीज - 225 और 108 (ब्रावो 59, शमी 3/15)