भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में कल से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट से कुछ ही घंटे पहले टीम में तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को आधिकारिक तौर पर भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है। गौरतलब है कि श्रेयस को कप्तान विराट कोहली के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया था, लेकिन आज उन्हें मोहम्मद शमी के साथ 17 सदस्यीय टीम में जगह दे दी गई है। इससे पहले ये भी रिपोर्ट थी कि शमी भी धर्मशाला टेस्ट से बाहर हो गये हैं, लेकिन बीसीसीआई ने अपने हालिया ट्वीट में इन दोनों को टीम में शामिल करने की जानकारी दी।
रांची टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली को कंधे में चोट लगी थी और उसके बाद से उनका धर्मशाला टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा है। कोहली अगर फिटनेस टेस्ट में पास नहीं होते हैं, तो फिर भारतीय टीम की कमान अजिंक्य रहाणे सम्भालेंगे और श्रेयस अय्यर अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। कोहली ने कहा भी था कि अगर वो 100% फिट रहे, तभी चौथे टेस्ट में खेलेंगे। धर्मशाला की विकेट को देखते हुए मोहम्मद शमी के टीम में आने से भारतीय टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत हो जाएगी। हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि शमी को आखिरी एकादश में किसकी जगह शामिल किया जाएगा। विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए थे। श्रेयस अय्यर ने टेस्ट सीरीज से पहले खेले गए अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाया था और उन्हें घरेलू सीजन में बेहतरीन फॉर्म का फल मिला है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है और अगर कोहली इस महत्वपूर्ण टेस्ट में नहीं खेलते हैं तो भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग सकता है। अब देखना है कि कल टॉस के समय स्टीव स्मिथ के साथ कोहली ही दिखेंगे या फिर खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे?