INDvBAN: हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन बने आंकड़ों पर एक नज़र

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में चल रहे एकमात्र टेस्ट के चौथे दिन जीत की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। जीत के लिए 459 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने चौथे दिन स्टंप्स तक 103/3 का स्कोर बना लिया है और भारत अब जीत से 7 विकेट दूर है। पहली पारी में बांग्लादेश ने 388 रन बनाये और भारत को 299 रनों की बड़ी बढ़त मिली। दूसरी पारी में भारत ने 159/4 का स्कोर बनाया और चाय के समय पारी घोषित की। आइये नज़र डालते हैं चौथे दिन बने सभी आंकड़ों पर: # रविचन्द्रन अश्विन ने अपने 45वें टेस्ट में 250 विकेट पूरे किये। इस मामले में उन्होंने डेनिस लिली के 48 मैचों के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा। इसके अलावा डेल स्टेन ने 49 और एलन डोनाल्ड ने 50 मैचों में ये रिकॉर्ड बनाया था। अश्विन से पहले एशिया से सबसे तेज़ 250 विकेट का रिकॉर्ड वकार यूनिस और मुथैया मुरलीधरन (51) के नाम था। # भारत के खिलाफ पहली बार बिना बारिश की मदद के बांग्लादेश ने टेस्ट को पांचवें दिन तक खींचा है। # मुशफिकुर रहीम ने अपना पांचवां और भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट शतक लगाया। उनके अलावा भारत के खिलाफ किसी भी बांग्लादेशी बल्लेबाज ने दो शतक नहीं बनाया है। # बांग्लादेश की तरफ से अब चार बल्लेबाजों के नाम 3000 रन हैं। तमीम इकबाल 3470 रनों के साथ पहले स्थान पर हैं। उनके बाद शकीब (3316), मुशफिकुर रहीम (3049) और हबीबुल बशर (3026) का नंबर आता है। # बांग्लादेश ने पहली पारी में 388 रन बनाये। ये भारत के खिलाफ उनका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। 2000 में बांग्लादेश ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही भारत के खिलाफ 400 रन बनाए थे। # मुशफिकुर रहीम ने 127 रन बनाये और ये भारत के खिलाफ बांग्लादेश के किसी भी बल्लेबाज का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। # भारत के खिलाफ मुशफिकुर रहीम का टेस्ट औसत फ़िलहाल 62.80 है और ये किसी भी देश के खिलाफ उनका सबसे बढ़िया औसत है।