कप्तान इयोन मॉर्गन (51) और जो रूट (46*) की शानदार पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने गुरुवार को पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत को 11 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया। विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम देशवासियों को गणतंत्र दिवस पर जीत का तोहफा देने में नाकाम रही। जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे हो गई है। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को नागपुर में खेला जाएगा। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला बिलकुल सही साबित हुआ और उनके गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को डहाते हुए 147 के स्कोर पर रोक दिया। 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के धमाकेदार शुरुआत की। सैम बिलिंग्स (22) ने बुमराह द्वारा डाले पारी के दूसरे ओवर में 20 रन बंटोरे। युजवेंद्र चहल ने अपने पहले ओवर में दोनों ओपनरों जेसन रॉय (19) व बिलिंग्स को क्लीन बोल्ड करके भारत की वापसी कराई। इसके बाद जो रूट और मॉर्गन ने इंग्लिश पारी संभाली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की। मॉर्गन ने तेजी से खेलते हुए छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। जो रूट अंत तक टिके और इंग्लैंड को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे। भारतीय टीम की हार के बाद क्रिकेट फैंस ने ट्विटर पर अपना गुस्सा व्यक्त किया। आइए नजर डालते है चुनिंदा ट्वीट्स पर : Bumrah. Right arm medium, no ball specialist. #INDvENG — cricBC (@cricBC) January 26, 2017 (बुमराह, दाएं हाथ के मध्यम गेंदबाज और नो बॉल डालने के विशेषज्ञ) Kohli brings back Nehra into the attack. So that we can get someone to blame #INDvENG — TheGoanPatiala (@TheGoanPatiala) January 26, 2017 (कोहली ने नेहरा को दोबारा आक्रमण पर लगाया, ताकि हम किसी अन्य पर हार का दोष मढ सके) The irony when Suresh Raina is bowling a short ball.. #INDvENG — Sameer Allana (@HitmanCricket) January 26, 2017 (सुरेश रैना को शॉर्ट गेंद फेंकते देखने से बहुत दुःख होता है) Bumrah: Nehra bhai, Kohli bhai ke liye script likh di? Nehra: haan lol. "we were 50 runs short" #INDvENG — cricBC (@cricBC) January 26, 2017 @1sInto2s Dhawan on phone: mere pass Raees ki 2 tickets hai! KL Rahul: Aa raha hoon.. Ab to aa hi raha hoon#INDvENG — Main Teja Hoon (@Main_Teja_hoon) January 26, 2017 Taking off where he left off in the ODIs, KL Rahul.#IndvsEng — Gaurav Sethi (@BoredCricket) January 26, 2017 (वन-डे में जैसा फॉर्म छोड़ा था, लोकेश राहुल उसे टी20 सीरीज में भी बरक़रार रखने में कामयाब हुए है)