कप्तान विराट कोहली (122) और केदार जाधव (120) के दमदार शतकों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को पुणे में पहले वन-डे में टीम को संकट की स्थिति से उबारते हुए जीत की चौखट पर पहुंचा दिया. इंग्लैंड के 351 रन का लक्ष्य देने के बाद भारत की शुरुआत बेहद ख़राब रही और 63 रन के स्कोर तक उसने अपने शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे. मगर यहां से कोहली और जाधव ने सूझबूझ पारी खेलते हुए भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. दोनों ने 200 रन की साझेदारी जो भारत की तरफ से पांचवें विकेट के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी है. कोहली ने 105 गेंदों में 8 चौके और पांच छक्कों की मदद से अपने वन-डे करियर का 27वां शतक जमाया. जाधव ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए 76 गेंदों में 12 चौको और 4 छक्कों की मदद से अपने करियर का दूसरा शतक ठोंका. कोहली और जाधव के शतकों के बाद ट्विटर पर बधाइयों का तांता लग गया. दोनों बल्लेबाजों की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर प्रशंसा हुई. चलिए नजर डालते हैं कोहली-जाधव के ऊपर आए चुनिंदा ट्वीट्स पर : God wanted to play cricket so he made Sachin Tendulkar. Sachin wanted to play cricket even after retiring, so he asked God to send Kohli. — ️ ‏ (@FarziCricketer) January 15, 2017 (भगवान क्रिकेट खेलना चाहते थे तो सचिन तेंदुलकर बनाया. सचिन संन्यास के बाद भी क्रिकेट खेलना चाहते थे, इसलिए भगवान से कोहली को भेजने के लिए कहा.) So happy for Kedar Jadhav, fearless innings yeah, but so much common sense and application. Played the big shots on call#IndvsEng — Gaurav Sethi (@BoredCricket) January 15, 2017 (केदार जाधव के लिए काफी खुश हूं, बहुत ही निर्भीक पारी खेली, लंबे शॉट्स बड़े आसानी से खेले) A Bollywood dialog 4 England cricket team.Rishte mai hum tumhare baap lagte hai Naam hai virat kohli.captain leading from front @imVkohli??? — Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 15, 2017 (इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए एक बॉलीवुड डायलॉग. रिश्ते में हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है विराट कोहली. कप्तान आगे आकर नेतृत्व कर रहे हैं) Best Test player ... KOHLI Best ODI player ... KOHLI. Best T20 player ... KOHLI — Michael Vaughan (@MichaelVaughan) January 15, 2017 (सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी- कोहली, सर्वश्रेष्ठ वन-डे खिलाड़ी- कोहली. सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ी- कोहली) Good start to 2017. Supreme Court putting board on the run. Virat Kohli putting runs on the board. — Ramesh Srivats (@rameshsrivats) January 15, 2017 (2017 की बेहतर शुरुआत. सुप्रीम कोर्ट ने बोर्ड से दौड़ लगवाई. विराट कोहली ने बोर्ड पर रन टांगे.) Privileged to be watching this, thanks again, Virat.#IndvsEng — Gaurav Sethi (@BoredCricket) January 15, 2017 (इस पारी को देखने का आभार, विराट कोहली फिर से धन्यवाद) Just another day at work for @imVkohli. Brushed his teeth, had a shower, breakfast, century in a chase. Just another day really! — Harsha Bhogle (@bhogleharsha) January 15, 2017 (विराट कोहली के लिए काम करने का एक और दिन. ब्रश किया, शावर लिया, नाश्ता किया और लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक जमाया. बिलकुल एक और आम दिन) Jadhav just delaying Kohli's thunder but he's doing it by benefiting the team so no problem — Salihdeen RM (@ngothadei) January 15, 2017 (जाधव ने कोहली के तूफ़ान को थोड़ा थाम दिया, लेकिन टीम हित के लिए यह बेहतर है, इसलिए कोई परेशानी नहीं) Team: We never had a good finisher to be able to promote Dhoni. Jadhav & Pandey: Doesn't help when u bring back Raina for no reason #INDvENG — Shashi (@AllTimeBakchod) January 15, 2017 (टीम: धोनी को बढ़ाने के लिए हमारे पास कभी अच्छा फिनिशर नहीं रहा. जाधव और पांडे: कुछ नहीं किया जा सकता जब आपने रैना को बिना किसी वजह के टीम में बुलाया.)