इंग्लैंड की टीम इस साल के अंत में भारत के एक लम्बे दौरे पर आने वाली है। इंग्लैंड के इस दौरे को दो भागों में बांटा गया है, जिसमें पहले टेस्ट खेले जाएंगे और फिर एक ब्रेक के बाद एकदिवसीय और टी20 सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड अपने इस दौरे में पांच टेस्ट, तीन एकदिवसीय और तीन टी20 खेलने वाली है। बीसीसीआई ने आज कार्यक्रम जारी करते हुए ये जानकारी दी कि पहला टेस्ट राजकोट में 9-13 नवम्बर तक खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड की टीम क्रिसमस और नए साल के कारण घर लौटेगी और फिर 15 जनवरी से होने वाले एकदिवसीय सीरीज के लिए वापस भारत आएगी। बीसीसीआई ने पहले ही ये घोषणा कर दी थी कि इस सीजन में भारत को 6 नए टेस्ट ग्राउंड मिलेंगे जिसमें राजकोट, धर्मशाला, विशाखापत्तनम, रांची, इंदौर और पुणे शामिल है। इंदौर में जहाँ न्यूजीलैंड के साथ भारत को टेस्ट खेलना है, वहीँ राजकोट और विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के साथ टेस्ट का कार्यक्रम है। इंग्लैंड के साथ 17-21 नवम्बर तक दूसरा टेस्ट विशाखापत्तनम में, 26-30 नवम्बर तक तीसरा टेस्ट मोहाली में, 8-12 दिसम्बर तक चौथा टेस्ट मुंबई में और 16-20 दिसम्बर तक पांचवां टेस्ट चेन्नई में खेला जाएगा। वहीँ 15 जनवरी, 2017 को पहला एकदिवसीय पुणे, 19 जनवरी को दूसरा एकदिवसीय कटक में और 22 जनवरी को तीसरा एकदिवसीय कोलकाता में खेला जाएगा। तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 26 जनवरी को कानपुर में, 29 जनवरी को दूसरा मैच नागपुर में और सीरीज का आखिरी मैच 1 फरवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा। 1986-87 में पाकिस्तान के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की मेजबानी करने के बाद ये पहला मौका है जब भारतीय टीम अपने देश में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड ने अपने पिछले भारत दौरे में 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी और इस बार भारत के पास अपने स्पिनरों के दम पर उनसे बदला लेने का मौका होगा।