इंदौर टेस्ट के तीसरे दिन बने आंकड़ों पर एक नज़र, रविचन्द्रन अश्विन का एक और शानदार रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे इंदौर टेस्ट के तीसरे दिन आज भारतीय टीम ने रविचन्द्रन अश्विन की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड के ऊपर पहली पारी में 258 रनों की विशाल बढ़त ले ली। हालांकि भारत ने कीवी टीम को फॉलोऑन के लिए नहीं कहा और दूसरी पारी में 18/0 का स्कोर बना लिया है। कल भारत न्यूजीलैंड को 450-500 के आसपास का लक्ष्य देना चाहेगा। आइये नज़र डालते हैं इंदौर टेस्ट के तीसरे दिन बने आंकड़ों पर: # रविचन्द्रन अश्विन ने 39 टेस्ट मैचों में 20वीं बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया। भारत की तरफ से पारी में 5 लेने के मामले में वो काफी जल्दी चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं। अनिल कुंबले ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 35 बार पारी में 5 विकेट लिए हैं। इसके अलावा अश्विन से कम मैचों में 20 बार पारी में 5 विकेट सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के क्लैरी ग्रिमेट और इंग्लैंड के सिडनी बार्न्स ने लिया है। # न्यूजीलैंड के खिलाफ अश्विन ने पांचवीं बार पारी में 5 विकेट लिए। भारत की तरफ से ये किसी भी गेंदबाज का रिकॉर्ड है। इससे पहले अश्विन के साथ बिशन सिंह बेदी, इरापल्ली प्रसन्ना और ज़हीर खान भी टॉप पर थे। अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 में 4 बार पारी में 6 विकेट लिए हैं। # भारत की तरफ से टेस्ट में विकेट (213) लेने के मामले में अब अश्विन आठवें स्थान पर हैं। उन्होंने आज इशांत शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा। # रोहित शर्मा के अलावा इस सीरीज के हर मैच में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने टॉम लैथम, उन्होंने आज 53 रनों की पारी खेली। # मार्टिन गप्टिल ने सात पारियों के बाद अर्धशतक लगाया, इससे पहले उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ बुलावेयो में अर्धशतक बनाया था। # भारत के खिलाफ अब दो टेस्ट मैचों में जेम्स नीशम एक शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं। आज उन्होंने 71 रन की पारी खेली, इसके अलावा उन्होंने 2014 के ऑकलैंड टेस्ट में शतक लगाया था। # मार्टिन गप्टिल और टॉम लैथम ने पहले विकेट के लिए 118 रन जोड़े, भारत में इससे पहले विदेशी सलामी जोड़ी ने 2013 मोहाली टेस्ट में शतकीय साझेदारी की थी। डेविड वॉर्नर और एड कोवन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए ये रिकॉर्ड बनाया था। # न्यूजीलैंड की टीम इस सीरीज में एक बार भी 300 का स्कोर नहीं बना पाई, आज उन्होंने 299 का स्कोर बनाया जो इस सीरीज में उनका सर्वश्रेष्ठ है।