ऐतिहासिक टेस्ट में बांग्लादेश को इतिहास रचने से रोकेगी टीम इंडिया

विराट कोहली के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम गुरुवार से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में जीत की लय बरक़रार रखने के इरादे से मैदान संभालेगी। बांग्लादेश का यह भारत में पहला टेस्ट मैच होगा और वह भारत के खिलाफ पहली जीत के लक्ष्य के साथ इतिहास रचना चाहेगा। आंकड़ों के लिहाज से भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक कुल 8 टेस्ट मैच खेले गए है, जिनमें से भारत ने 6 मैच जीते जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश को 2000 में टेस्ट दर्जा मिल गया था और भारत में टेस्ट के लिए उसे 16 साल तक इंतजार करना पड़ा। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैच जीते थे। टीम प्रबंधन यदि पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरा तो इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में रिकॉर्ड तिहरा शतक लगाने वाले युवा बल्लेबाज करुण नायर को बाहर बैठना पड़ सकता है। याद हो कि नायर को अजिंक्य रहाणे की जगह टीम में शामिल किया गया था और अब रहाणे की प्लेइंग इलेवन में वापसी तय है। टीम प्रबंधन नायर और जयंत यादव में से किसी एक को अंतिम एकादश में मौका दे सकता है। तेज गेंदबाजों में इशांत शर्मा और उमेश यादव को मौका मिलने की उम्मीद है, लेकिन अपनी मूवमेंट के कारण भुवनेश्वर को भी शामिल किया जा सकता है। बांग्लादेश टीम में मुश्फिकुर रहीम अंतिम एकादश में वापसी करेंगे और टीम की कमान संभालेंगे। वे अंगूठे में चोट के कारण क्राइस्टचर्च टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। इमरूल कायेस की अनुपस्थिति में सौम्य सरकार पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। मेहमान टीम शकीब अह हसन की अगुआई में तीन स्पिनरों के साथ मैदान संभाल सकती है। संभावित टीमें भारत: मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, करूण नायर/जयंत यादव, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, उमेश यादव। बांग्लादेश: तमिम इकबाल, सौम्य सरकार, मोमिनुल हक, महमदुल्लाह, शकीब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (कप्तान), शब्बीर रहमान, मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, कमरूल इस्लाम।