INDvENG : भारत के पास इंग्लैंड के खिलाफ तीसरी ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका

विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम बुधवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे व अंतिम मैच में जब बैंगलोर में इंग्लैंड का सामना करेगी तो उसका इरादा मेहमान टीम का विदेशी दौरे पर वाइटवॉश करने का होगा। मेजबान टीम ने टेस्ट सीरीज में 4-0 और वन-डे सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की थी। इसके बाद टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने नागपुर में खेले गए दूसरे मैच में 5 रन की रोमांचक जीत दर्ज की और सीरीज निर्णायक मोड़ पर ले जाने में सफल हुई। चिन्नास्वामी स्टेडियम में अगर टीम इंडिया जीत हासिल करने में कामयाब हुई तो विराट कोहली ऐसे पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे, जिसने कप्तान के रूप में लगातार अपनी पहली वनडे और टी-20 सीरीज में जीत दर्ज की। भारतीय बल्लेबाजी क्रम के लिए सुकून की बात ये है कि दूसरे ओपनर लोकेश राहुल अर्धशतक लगाकर फॉर्म में लौट आए हैं। वहीं, सुरेश रैना और युवराज के लिए ये खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है। रैना के लिए यह मैच महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि वह पहले ही वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें हर हाल में रन बनाने होंगे। बल्लेबाजी भारतीय टीम की बड़ी चिंता साबित हो रही है क्योंकि मनीष पांडे भी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। पिछले मैच में वह 30 रन बनाने में सफल हुए, लेकिन सिर्फ एक छक्का जड़ सके। उनके बल्ले से एक भी चौका नहीं निकला। कोहली आखिरी टी-20 में युवा रिषभ पंत को आजमाएं तो उनके लिए बेहतर होगा। पिच को देखते हुए कोहली इस मैच में भुवनेश्वर कुमार को भी मौका दे सकते हैं। अगर भारत तीन गेंदबाज खिलाता है तो फिर युजवेंद्र चहल या अमित मिश्रा में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है। टाइमल मिल्स, क्रिस जॉर्डन सहित सभी इंग्लिश गेंदबाजों ने बेहद स्मार्ट गेंदबाजी की है। उन्होंने स्लोअर और तेज गेंदबाजी का बेहतरीन मिश्रण दिखाया है, खास तौर पर मिल्स ने। इयोन मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लिश टीम ने तीनों वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वह दो बार 350 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद सिर्फ एक मैच जीत सके। उनके बल्लेबाज अच्छा खेल रहे हैं, गेंदबाज सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं, क्षेत्ररक्षण भी ठीक है, लेकिन भाग्य उनका साथ नहीं दे रहा है। वह पिछले मैच की गलतियों को नहीं दोहराना चाहेंगे, क्योंकि एक मैच उनके दौरे की दिशा को पलट सकता है। संभावित टीमें भारत : विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, सुरेश रैना, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, परवेज रसूल, आशीष नेहरा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मंदीप सिंह, रिषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा। इंग्लैंड : इयोन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, सैम बिलिंग्स, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, क्रिस जॉर्डन, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, टाईमल मिल्स, जोनाथन बेयरस्टॉ, जैक बॉल, लियाम डॉसन, डेविड विली।

Edited by Staff Editor