आयरलैंड की T20 सीरीज में जबरदस्त जीत, प्रमुख खिलाड़ी ने अपने देश की तरफ से बनाया चौंकाने वाला रिकॉर्ड 

                   Ireland Cricket Team
Ireland Cricket Team

25 अप्रैल से 7 मई तक होने वाले 2024 ICC Women's T20 World Cup Qualifier से पहले सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं। 10 टीमों के उस टूर्नामेंट से पहले आयरलैंड और थाईलैंड के बीच 2 मैचों की T20 सीरीज हुई, वहीं 16-19 अप्रैल तक एक चार देशीय T20 टूर्नामेंट भी खेला जाना था जिसमें मेजबान यूएई के साथ नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड और यूएसए को हिस्सा लेना था।

हालाँकि बारिश के कारण यह चार देशीय टूर्नामेंट पूरी तरह से रद्द हो गया और इसके 6 मैचों में से एक में भी एक गेंद का खेल नहीं हो सका। आयरलैंड और थाईलैंड के बीच भी 16 अप्रैल को पहला टी20 बारिश के कारण रद्द हो गया था, लेकिन 18 अप्रैल को दूसरे मैच में आयरलैंड एकतरफा मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्ज़ा किया।

इससे पहले पिछले हफ्ते यूएई में ही तीन देशों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसमें स्कॉटलैंड ने यूएसए और पापुआ न्यू गिनी को हराकर खिताब जीता था।

यूएई में इस समय महिला T20 मैचों की भरमार

आयरलैंड और थाईलैंड के बीच 16 अप्रैल को दुबई के द सेवेंस स्टेडियम में मुकाबला होना था, लेकिन पूरे यूएई में खराब मौसम और बारिश के कारण उस दिन कोई भी मुकाबला नहीं खेला जा सका।

18 अप्रैल को दूसरे टी20 में थाईलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन 19 ओवर में सिर्फ 79 रन बनाकर ऑल आउट हो गईं। थाईलैंड की तरफ से नन्नापाट कोंचारोएनकाई ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में आयरलैंड की आर्लेन केली ने 12 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। उनके अलावा लॉरा डेलानी ने 13 रन देकर 2 विकेट लिए।

लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड ने 13.2 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर आराम से जीत हासिल कर ली। ओर्ला प्रेंडरगास्ट ने 37 गेंदों में सबसे ज्यादा 32 रनों की पारी खेली, वहीं एमी हंटर ने 31 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाये। लॉरा डेलानी ने 11 गेंदों में 15 रनों की तेज़ नाबाद पारी खेली।

इस मैच में कप्तान लॉरा डेलानी ने बढ़िया ऑलराउंड प्रदर्शन करने के अलावा एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया। वह आयरलैंड की तरफ से 200 मैच खेलने वाली पहली खिलाड़ी बनीं, जिसमें से 163 मैच अंतरराष्ट्रीय (60 वनडे और 103 टी20) भी हैं।

Quick Links